पीड़ित ने कहा कि मैं कार्रवाई से संतुष्ट हूं , तो शिवराज बोले तुम मेरे सुदामा और आज से मेरे मित्र

मध्य प्रदेश में पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला को जेल भेजने के साथ-साथ उसके घर पर हुए अवैध निर्माण पर बुल्डोजर भी चला दिया गया है। सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को सीधी कांड के पीड़ित से मुलाकात की है।;

Update: 2023-07-06 08:03 GMT

मध्य प्रदेश में पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला को जेल भेजने के साथ-साथ उसके घर पर हुए अवैध निर्माण पर बुल्डोजर भी चला दिया गया है। सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को सीधी कांड के पीड़ित से मुलाकात की है। यह मुलाकात भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर हुई। मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज ने पीड़ित के पैर धोए और उसका सम्मान भी किया। शिवराज ने कहा कि वीडियो देखने के बाद से ही उनका मन पीड़ित है। इस बीच कांग्रेस के 5 सदस्यों की ‘फैक्ट फाइंडिंग कमेटी’ सीधी जाकर रिपोर्ट तैयार करेगी।

चौहान ने दशमत को कहा सुदामा

सीएम शिवराज की दशमत के साथ अनेक विषयों पर चर्चा हुई है। सीएम शिवराज ने पीड़ित से पूछा कि क्या करते हो, घर चलाने के क्या साधन है, कौन कौन सी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बेटी लाड़ली लक्ष्मी है, पत्नी को लाड़ली बहना का लाभ मिल रहा है, आवास योजना का लाभ मिला है। बेटी को पढ़ाना है, बेटियां आगे बढ़ रही है। सीएम शिवराज ने दशमत को सुदामा कहा और साथ ही कहा कि अब तुम मेरे दोस्त हो। इतना ही नही CM शिवराज ने पीड़ित के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में पौधा भी लगाया है।

क्या बोला पीड़ित

भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के बाद पीड़ित दशमत रावत ने कहा कि, "मैं मंत्री जी से मिला, अच्छा लगा. उन्होंने मेरे परिवार को फोन किया और मेरे परिवार से बात की और घटना पर दुख जताया है । मैं कार्रवाई से संतुष्ट हूं।"

अखिलेश यादव का भी आया ट्वीट

अखिलेश यादव ने सीधी कांड पर ट्वीट में लिखा कि मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी के ऊपर एक भाजपाई द्वारा जो दानवीय घृणित कृत्य किया गया है, वो सदियों से शोषित-दलित समाज पर किये जा रहे उत्पीड़न के इतिहास का एक और शर्मनाक अध्याय है।मध्यप्रदेश में भाजपा के 18 साल के शासन की क्या बस यही उपलब्धि है। भाजपा को अहंकार ले डूबेगा।

Tags:    

Similar News