पीड़ित ने कहा कि मैं कार्रवाई से संतुष्ट हूं , तो शिवराज बोले तुम मेरे सुदामा और आज से मेरे मित्र
मध्य प्रदेश में पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला को जेल भेजने के साथ-साथ उसके घर पर हुए अवैध निर्माण पर बुल्डोजर भी चला दिया गया है। सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को सीधी कांड के पीड़ित से मुलाकात की है।;
मध्य प्रदेश में पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला को जेल भेजने के साथ-साथ उसके घर पर हुए अवैध निर्माण पर बुल्डोजर भी चला दिया गया है। सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को सीधी कांड के पीड़ित से मुलाकात की है। यह मुलाकात भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर हुई। मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज ने पीड़ित के पैर धोए और उसका सम्मान भी किया। शिवराज ने कहा कि वीडियो देखने के बाद से ही उनका मन पीड़ित है। इस बीच कांग्रेस के 5 सदस्यों की ‘फैक्ट फाइंडिंग कमेटी’ सीधी जाकर रिपोर्ट तैयार करेगी।
चौहान ने दशमत को कहा सुदामा
सीएम शिवराज की दशमत के साथ अनेक विषयों पर चर्चा हुई है। सीएम शिवराज ने पीड़ित से पूछा कि क्या करते हो, घर चलाने के क्या साधन है, कौन कौन सी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बेटी लाड़ली लक्ष्मी है, पत्नी को लाड़ली बहना का लाभ मिल रहा है, आवास योजना का लाभ मिला है। बेटी को पढ़ाना है, बेटियां आगे बढ़ रही है। सीएम शिवराज ने दशमत को सुदामा कहा और साथ ही कहा कि अब तुम मेरे दोस्त हो। इतना ही नही CM शिवराज ने पीड़ित के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में पौधा भी लगाया है।
#WATCH मेरे लिए दरिद्र ही नारायण हैं और जनता ही भगवान है। हम मानते हैं कि हर इंसान में भगवान निवास करता है। मन में तकलीफ थी कि यह बेहद अमानवीय घटना हुई है। सम्मान और सुरक्षा गरीब के लिए भी ज़रूरी है जिसे हमें बनाए रखना है। यह शासन और प्रशासन को भी ध्यान में रखना चाहिए:… https://t.co/C8nsrzJ1aY pic.twitter.com/Of0UJQ6THz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2023
क्या बोला पीड़ित
भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के बाद पीड़ित दशमत रावत ने कहा कि, "मैं मंत्री जी से मिला, अच्छा लगा. उन्होंने मेरे परिवार को फोन किया और मेरे परिवार से बात की और घटना पर दुख जताया है । मैं कार्रवाई से संतुष्ट हूं।"
#WATCH | After meeting Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan, in Bhopal, Sidhi viral video victim Dashmat Rawat says, "I met the minister, it felt good. He called up my family and spoke to my family, I felt good. I am now going back after meeting him. pic.twitter.com/iHzm7cUQsR
— ANI (@ANI) July 6, 2023
अखिलेश यादव का भी आया ट्वीट
अखिलेश यादव ने सीधी कांड पर ट्वीट में लिखा कि मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी के ऊपर एक भाजपाई द्वारा जो दानवीय घृणित कृत्य किया गया है, वो सदियों से शोषित-दलित समाज पर किये जा रहे उत्पीड़न के इतिहास का एक और शर्मनाक अध्याय है।मध्यप्रदेश में भाजपा के 18 साल के शासन की क्या बस यही उपलब्धि है। भाजपा को अहंकार ले डूबेगा।
मध्यप्रदेश के सीधी ज़िले में एक आदिवासी के ऊपर एक भाजपाई द्वारा जो दानवीय घृणित कृत्य किया गया है, वो सदियों से शोषित-दलित समाज पर किये जा रहे उत्पीड़न के इतिहास का एक और शर्मनाक अध्याय है। मप्र में भाजपा के 18 साल के शासन की क्या बस यही उपलब्धि है। भाजपा को अहंकार ले डूबेगा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 6, 2023