MP News : बेजुबान को फंदे पर लटकाया, क्या हैवानों को तनिक भी मलाल न आया?
क्या ये इंसान हैं? नहीं... बिल्कुल नहीं... ये वो लोग हैं जो धरती पर इंसानी भेस में हैवान की भूमिका निभाते हैं। बच्चों के साथ बलात्कार तो कहीं महिला के साथ बर्रबरता। इन हैवानों को तो मूक जानवरों पर भी तरस नहीं आता।;
भोपाल। क्या ये इंसान हैं? नहीं... बिल्कुल नहीं... ये वो लोग हैं जो धरती पर इंसानी भेस में हैवान की भूमिका निभाते हैं। बच्चों के साथ बलात्कार तो कहीं महिला के साथ बर्रबरता। इन हैवानों को तो मूक जानवरों पर भी तरस नहीं आता। ऐसा ही एक हैवानियत का किस्सा भोपाल में मिसरोद इलाके के एक डॉग ट्रेनिंग सेंटर में दिखाई दिया है। कानून किसी गुनाह के कारण अपराधियों को फंदे पर लटकाता है, लेकिन इस डॉग ट्रेनिंग सेंटर के जल्लाद ने बिना अपराध के एक कुत्ते को फांसी पर लटका कर मौत के घाट उतार दिया है। डॉग ट्रेनिंग सेंटर के बरामदे वाले गेट पर कुत्ते के ही पट्टे उसे लटकाया गया है। काफी देर तक जिंदा रहने की जद्दोजहद के बाद आखिर में उस मूक ने जिंदगी को अलविदा कह ही दिया। इस क्रूरता के साथ कुत्ते का गला घोंटे जाने का मंजर इतना भयावह था कि देखते ही मन करुणता की सीमा के पार पर दे।
दरअसल भोपाल के मिसरोद में स्थित एक डॉग ट्रेनिंग सेंटर में कुत्ते की गला घोटकर हत्या की गई है। यह कुत्ता एक शाजापुर जिले के कालापीपल में रहने वाले एक शराब कारोबारी निखिल जायसवाल का पालतू बताया जा रहा है। मई के महीने में शराब कारोबारी ने डॉग ट्रैनिंग सेंटर में ट्रेनिंग के लिए अपने कुत्ते को दिया था। इस सेंटर का संचालन रवि कुशवाहा नाम के व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था। इसमें तरुण और नेहा नाम के दो कर्मचारी भी काम करते हैं। शराब कारोबारी ने जब डॉग वापस लेने के लिए सेंटर में कॉल किया तो रवि कुशवाहा ने एक महीने की ट्रेनिंग बाकी होने की बात कही थी। इसके बाद निखिल द्वारा 7 अक्टूबर को फिर से कॉल किया गया, इस बार भी संचालक ने बहाना बना कर बात को टाल दिया।
टाल देने के दो दिन बाद निखिल को सेंटर से कॉल आया कि उनके कुत्ते की मौत हो चुकी है। यह सुनते ही वे तुरंत अपने कुत्ते को लेने भोपाल आ गए। जहां उनको शक हुआ कि उनके कुत्ते की हत्या की गई है। निखिल ने तुरंत थाने जाकर सेंटर संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम सनेत कई धाराओं के साथ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले का एक वीडियो भी समने आया है, जिसमें कुत्ते की हत्या करते हुए, उसे बरामदे के गेट पर फंदे से लटकाते हुए साफ देखा जा सकता है। वीडियो में यह कुत्ता बुरी तरह तड़पता हुआ दिखाई दे रहा है जिसे देख कर किसी की भी रूह कांप जाए। लेकिन उन हैवानों का दिल ज़रा भी नहीं पसीजा।