नेमावर हत्याकांड के आरोपियों के ठिकाने जमींदोज, घर और दुकानों को JCB से गिराया

हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेंद्र राजपूत के घर व दुकान में बुलडोजर चलाया गया है। शुक्रवार मुख्य आरोपी सुरेंद्र राजपूत के मकान और दुकानों को गिरा दिया गया। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-07-02 12:07 GMT

नेमावर(देवास)। मध्य प्रदेश के देवास जिले के नेमावर में आदिवासी परिवार हत्याकांड के आरोपियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेंद्र राजपूत के घर व दुकान में बुलडोजर चलाया गया है। शुक्रवार मुख्य आरोपी सुरेंद्र राजपूत के मकान और दुकानों को गिरा दिया गया। चन्द्रमौली शुक्ला व पुलिस कप्तान शिवदयाल सिंह गुर्जर के निर्देशन में कार्रवाई की गई और जेसीबी से मकानों को तुड़वा दिया गया।

शुक्रवार को नेमावर बस स्टैंड के पास स्थित वार्ड क्रमांक 10 में मुख्य आरोपी सुरेंद्र पुत्र लक्ष्मण चौहान और उसके भाई वीरेंद्र चौहान के मकान और दुकानों पर JCB लेकर पहुंचा। पुलिस अफसर और जवानों की मौजूदगी में मकान और दुकानों तोड़ दिया गया। वहीं वार्ड क्रमांक 14 खाईपार नेमावर में स्थित दूसरे आरोपी विवेक पुत्र बबलू तिवारी के पुश्तैनी मकान को भी गिरा दिया गया। बताया जाता है कि यह मकान विवेक के दादा कमल किशोर तिवारी के नाम पर था। कार्रवाई के दौरान कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, एसपी शिव दयाल सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस का अमला मौजूद था।

गौर्त्बा है कि नेमावर में हुए जघन्य हत्याकांड की वजह से पूरे प्रदेश में गर्मागर्मी का माहौल है, कई संघटन, व पार्टियां आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे है। इसको लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी खेद प्रकट करते हुए ट्वीट किया था, कि सभी आरोपियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

जघन्य हत्याकांड को लेकर देवास जिले के आलाधिकारी भी एक्शन मोड में हैं, इसके चलते आज जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए देवास कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला व पुलिस कप्तान डॉ. शिवदयाल सिंह गुर्जर के निर्देशन में मुख्य अपराधी सुरेंद्र राजपूत के घर व दुकान पर बुलडोजर चलाकर धवस्त करवाया गया।

इस संबंध में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने बताया कि- 'आज मुख्य आरोपी सुरेंद्र राजपूत की संपत्ति चिन्हित की गई थी, जिसमें आरोपी की करीब साढ़े चार हजार स्केवयर फ़ीट का दुकान मकान निर्माण ध्वस्त किया गया है, साथ ही जो अन्य अपराधी है उनकी भी संपत्ति को चिन्हित कर इसी तरह की कार्रवाई की जायेगी।

इस मामले में एसपी, शिवदयाल सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में सभी साक्ष्य सूक्ष्मता से संकलित किये जा रहे हैं और इसमें सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द इन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले और सभी अपराधियों के क्रिमिनल रिकार्ड अन्य जिलों से भी हम खंगाल रहे हैं।

Tags:    

Similar News