MP crime : दिनदहाड़े दिया चोरी को अंजाम, व्यापारी के सामने से दो लाख का सोना ले उड़े चोर
जिले के नलखेड़ा में एक शराफा व्यापारी के पास से दिनदहाड़े लाखों रुपए के आभूषण से भरा बॉक्स चोरी हुआ है। कहा जाता है कि यह बाज़ार व्यस्ततम बाज़ारों की श्रेणी में आता है।;
आगर मालवा। जिले के नलखेड़ा में एक शराफा व्यापारी के पास से दिनदहाड़े लाखों रुपए के आभूषण से भरा बॉक्स चोरी हुआ है। कहा जाता है कि यह बाज़ार व्यस्ततम बाज़ारों की श्रेणी में आता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों के हौंसले किस हद तक बढ़े हुए हैं। चोरी की इस घटना को चोरों ने बड़ी ही सटीकता से अंजाम दिया है। बताया गया है कि एक चोर ने सराफा व्यापारी को बातों में उलझाया और दूसरे ने हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह घटना दुकान और पड़ोसी के यहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है।
जानकारी के मुताबिक आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में चोरों ने दिनदहाड़े एक सराफा दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिले के इस व्यस्ततम बाज़ार में दो चोर एक सराफा दुकान पर आए थे। दुकान मालिक एक महिला को आभूषण दिखा रहा था। इतने में आरोपी आए और व्यापारी से मोल भाव करके गहने देखने लगे। तभी हाथ का खेल दिखाकर दोनों में से एक आरोपी ने सोने से भरा बक्सा उठा लिया और इसकी खबर दुकानदार को भी नहीं हुई। आरोपी चोर चोरी करने के बाद ज़रा भी समय न गंवाते हुए दुकान से रफुचक्कर हो गए। व्यापारी से पूछे जाने पर पता चला है कि आरोपी 30 से 40 ग्राम सोने का डिब्बा चोरी करके ले गया है। जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है।