कांग्रेसी नेता के शोरूम में हुई चोरी, कैश, सोने-चांदी के सिक्के समेत 8 लाख ले उड़े नकाबपोश
पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी में हुई कैद, चोरों ने शोरूम में करीब 30 से ज्यादा ताले तोड़े। पढ़िए पूरी खबर-;
भोपाल। पूर्व विधायक और बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए जितेंद्र डागा के शोरूम में चोरी हो गई। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में 4 नकाबपोश शोरूम में घुसकर चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि चोर खिड़की के रास्ते पहली मंजिल पर घुसे थे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
यह मामला चूना भट्टी थाना क्षेत्र का है, जहां डागा मोटर्स में नकाबपोशों ने चोरी की वारदात कोक अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक चोरों ने शोरूम में करीब 30 से ज्यादा ताले तोड़े और साढ़े 3 लाख का कैश, सोने और चांदी के सिक्के समेत करीब 8 लाख का माल ले उड़े। यह पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि चोर 4 घंटे तक शोरूम में ही रहे और सामान लेकर फरार हो गये।
यह घटना कल शुक्रवार देर रात की है, शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई थी।