बजट में स्थाई शिक्षक भर्ती के लिए स्पष्ट उल्लेख नहीं, अभ्यर्थी नाराज

भोपाल। बुधवार को प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में 3 लाख 14 हजार 25 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया गया। इसमें लाडली बहना योजना, सीएमराइज स्कूल से लेकर कई प्रकार की योजनाओं के लिए करोड़ों रुपए के बजट का प्रावधान किया गया।;

Update: 2023-03-01 15:18 GMT

भोपाल। बुधवार को प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में 3 लाख 14 हजार 25 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया गया। इसमें लाडली बहना योजना, सीएमराइज स्कूल से लेकर कई प्रकार की योजनाओं के लिए करोड़ों रुपए के बजट का प्रावधान किया गया। एक लाख सरकारी नौकरियों का भी उल्लेख है, परंतु बजट में स्थाई शिक्षक भर्ती के लिए अलग से कोई प्रावधान ना होने से शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के उत्तीर्ण अभ्यर्थी नाराज हैं। रंजीत गौर सहित अन्य अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार प्रतिवर्ष शिक्षा के नाम से करोड़ों रुपए का बजट तो पास करती है, परंतु शिक्षक भर्ती नाम मात्र के पदों पर की जाती है। मांग है कि पदवृद्धि के साथ शिक्षक भर्ती को पूरा किया जाए।

बजट में वित्त के प्रावधान का दिया था आश्वासन:

रंजीत गौर सहित अन्य अभ्यर्थियों का कहना है कि पदवृद्धि की मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से अभियान चलाया जा रहा है। स्थाई शिक्षकों के रिक्त पदों में वृद्धि की मांग पिछले कई वर्षों से चल रही है। पिछले दिनों हमें शिक्षा मंत्री एवं वित्त मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया था कि आगामी बजट में वित्त का प्रावधान कर पदवृद्धि के साथ शिक्षक भर्ती पूर्ण की जाएगी, परंतु प्रदेश सरकार के वर्तमान बजट में शिक्षक भर्ती के लिए स्पष्ट रूप से कोई उल्लेख नहीं किया गया। 

Tags:    

Similar News