जब्त वाहनों को रखने की जगह ही नहीं, इस वजह से लग रहा है जाम

आईएसओ प्रमाणित मिसरोद थाने के पास जब्त वाहनों को व्यवस्थित रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। लिहाजा जब्त डंपर, ट्रक और अन्य वाहनों को मुख्य सड़क पर खड़ा किया जाता है।;

Update: 2023-05-29 05:19 GMT

भोपाल। आईएसओ प्रमाणित मिसरोद थाने के पास जब्त वाहनों को व्यवस्थित रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। लिहाजा जब्त डंपर, ट्रक और अन्य वाहनों को मुख्य सड़क पर खड़ा किया जाता है। सड़क पर वाहन होने की वजह से सड़क संकरी हो गई है। साथ ही बीआरटीएस लेन होने के कारण स्थिति बिगड़ गई। सड़क पर खड़े वाहनों से आए दिन ग्यारह मील से लेकर सुरेंद्र लैंडमार्क तक जाम की स्थिति बन जाती है। इसका खामियाजा बस ऑपरेटरों को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, छिंदवाड़ा, बैतूल से होशंगाबाद होते हुए भोपाल पहुंचने वाली बस अक्सर जाम के कारण देरी से आईएसबीटी तक पहुंच रही हैं। इसके अलावा मंडीदीप, मिसरोद के स्थानीय लोगों को कार से कमलापति तक महज बीस मिनट का सफर करने में एक एक घंटे तक जाम में फंसे रहने पड़ता है।

लगाना पड़ रहा पॉइंट

चिनार फॉरर्च्युन सिटी के पास कट पॉइंट होने के कारण अक्सर स्थिति और बिगड़ जाती है। यहां अक्सर हादसे भी होते हैं। शाम को लगने वाले जाम के बाद मिसरोद पुलिस को यहां पहुंचकर मशक्कत करनी पड़ती है। सड़क के आसपास दुकान होने से दुकानदार भी इन वाहनों से परेशान हैं । सड़क पर वाहन खड़े होने के कारण राहगीरों को दुकान नजर नहीं आती है और दुकान तक ग्राहक नहीं पहुंच पाते।वैकल्पित व्यवस्था और सुरक्षा जरूरी सड़क पर थाना होने के कारण यहां अक्सर एक्सीडेंट की घटनाएं होती है। एक्सीडेंट होने के बाद कार और ट्रक, डंपर समेत बड़े वाहन थाने लाए जाते हैं। थाना परिसर में जगह नहीं होने के कारण इन्हें सड़क किनारे खड़ा कर दिया जाता है। पुलिस की दलील है कि वाहन सुरक्षित रखने पड़ते हैं।

थाने के आसपास रखना जरूरी है

वाहनों से किसी तरह की चोरी न हो और उसके साथ छेड़छाड़ न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाता है। यदि थाने से दूरी पर वाहन खड़े किए जाते हैं तो वाहनों से छेड़छाड़ और चोरी की घटनाओं की आशंका रहती है। थाना परिसर में पर्याप्त जगह नहीं है। आसपास खाली पड़े प्लॉट पर भी कुछ वाहन रखे गए हैं। इसके अलावा 25 आर्म्स एक्ट में जब्त किए गए वाहनों की नीलामी भी कर दी गई है। डीसीपी जोन टू राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि जब्त वाहनों को थाने के आसपास रखना जरूरी है, ताकि वह सुरक्षित रहें। आसपास जगह देखने का कहा गया है। जल्द ही वाहनों को यहां से हटा लिए जाएगा।

Tags:    

Similar News