दो साल से थी रंजिश, मौका मिलते ही घर के सामने कर दी हत्या, घसीटकर ठिकाने लगाई थी लाश
बैरसिया पुलिस ने होमगार्ड की हत्या करने वाले चार हत्यारों को गिरफ्तार कर सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर दिया। हत्या की वजह दो साल पुरानी रंजिश बताई जा रही है। हत्यारों ने अपने ही घर के सामने होम गार्ड जवान की र्इंट और पत्थर से हमला कर हत्या कर दी थी। इसके बाद करीब पचास मीटर लाश को घसीटकर ले गए और पुलिया के पास फेंक आए थे।;
भोपाल। बैरसिया पुलिस ने होमगार्ड की हत्या करने वाले चार हत्यारों को गिरफ्तार कर सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर दिया। हत्या की वजह दो साल पुरानी रंजिश बताई जा रही है। हत्यारों ने अपने ही घर के सामने होम गार्ड जवान की र्इंट और पत्थर से हमला कर हत्या कर दी थी। इसके बाद करीब पचास मीटर लाश को घसीटकर ले गए और पुलिया के पास फेंक आए थे।
एसआई साहब सिंह इवने ने बताया कि भूपेंद्र सिंह राजपूत (54) ग्राम नरेला बाज्याप्त, थाना बैरसिया में रहते थे और होमगार्ड में जवान थे। वह प्रतिदिन बस से बैरसिया- भोपाल के बीच अप-डाउन करते थे। उनकी भोपाल में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के बंगले पर ड्यूटी थी। सोमवार सुबह भूपेंद्र ड्यूटी गए, लेकिन घर नहीं लौटे। देर रात तक परिजन ने उनका इंतजार किया। उनका मोबाइल बंद होने के कारण अनहोनी की आशंका होने लगी। परिजन बैरसिया थाने पहुंचे और उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई। परिजन और पुलिस भूपेंद्र सिंह की तलाश कर रहे थे। इसी बीच मंगलवार सुबह करीब आठ बजे सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक-14 बैरसिया स्थित टिकनखेड़ी पुलिया के पास आंगनवाड़ी के नजदीक भूपेंद्र सिंह की लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। परिजन ने गांव में रहने वाले हीरालाल और उसके भाई राजू कुशवाह पर आशंका जताई थी।
घर के बाहर ताक लगाकर बैठे थे आरोपी
पुलिस ने हीरालाल कुशवाह और उसके भाई राजू कुशवाह को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों में सोनू कुशवाह और जगदीश कुशवाह के साथ मिलकर भूपेंद्र की हत्या करने की बात स्वीकार ली। आरोपियों ने बताया कि भूपेंद्र ड्यूटी से आने के बाद उनके घर के सामने से अपने घर तक जाता था। सोमवार रात हीरालाल और राजू, सोनू समेत जगदीश कुशवाह अपने घर से थोड़ी दूर खड़े होकर भूपेंद्र के आने का इंतजार करने लगे। रात करीब 8 बजे भूपेंद्र हीरालाल के घर के सामने से गुजर रहा था, तभी उसके सिर में पीछे से र्इंट से हमला किया। र्इंट का हमला होने पर वह नीचे गिरा तो आरोपियों ने लगातार र्इंट और पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश टिकनखेड़ी पुलिया के पास ठिकाने लगा दी।