MP में 310 पदों पर होगी डॉक्टरों की नियुक्तियां, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
लंबे समय से प्रदेश समेत देशभर के आयुर्वेद डॉक्टर्स की कोशिश रही है कि केंद्र सरकार, केंद्रीय आयुष व रक्षा मंत्रालय आयुर्वेद डॉक्टरों को रक्षातंत्र डिफेंस अस्पतालों में भी सेवा करने का मौका दे।;
लंबे समय से प्रदेश समेत देशभर के आयुर्वेद डॉक्टर्स (Ayurvedic Doctor's) की कोशिश रही है कि केंद्र सरकार, केंद्रीय आयुष व रक्षा मंत्रालय आयुर्वेद डॉक्टरों को रक्षातंत्र डिफेंस अस्पतालों में भी सेवा करने का मौका दे। आयुष मेडिकल एसोसिएशन (Ayush Medical Association) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राकेश पाण्डेय ने बताया कि इसी तारतम्य में अब आयुर्वेद पंचकर्मा स्पेशलिस्ट, आयुर्वेद शल्य स्पेशलिस्ट, आयुर्वेद काय चिकित्सा स्पेशलिस्ट, प्रसूति तंत्र स्पेशलिस्ट, मेडिकल ऑफिसर्स, आयुर्वेद फार्मासिस्ट, पंचकर्मा थेरेपिस्ट आदि के कुल 310 पदों पर नियुक्तियां होने जा रही हैं।
आवेदक 26 अप्रैल 2022 से 5 मई तक आवेदन कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 8 मई को जारी होंगे व परीक्षा 15 मई को सुबह 10 बजे से 12 बजे दोपहर तक आयोजित होगी। ज्यादा जानकारी www.ayush.gov.in पर ली जा सकती है। आगे डॉ पाण्डेय ने बताया कि आयुर्वेद शल्य में एमएस पीजी किये हुये आयुर्वेद डॉक्टर्स अब सैन्य अस्पतालों में सर्जरी करते दिख सकते हैं। जिसका अधिकार पहले ही केंद्र दे चुका है।