BHOPAL ; MP के दिग्गज नेता तेलंगाना मे झोंकेंगे ताकत, BJP के यह 22 नेता कैंडिडेट के हित में करेंगे प्रचार, सौंपी गई अहम जिम्मेदारी
तेलगांना चुनाव में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री विश्वास सारंग, अरविंद भदौरिया, विधायक रामेश्वर शर्मा, सांसद केपी यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, मंत्री मोहन यादव, यशपाल सिंह सिसोदिया, कमल पटेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है.;
Telangana Assembly election: भोपाल ; मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव पूरा हो चुका है। ऐसे में अब राजस्थान, तेलंगाना और असम में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में हर राजनीतिक दाल चुनाव जितने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहा है। तो वही तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में पार्टी के हित में प्रचार करने के लिए मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता जल्द ही तेलंगाना में ताकत झोकते हुए नजर आएंगे। बता दें कि BJP पार्टी ने मध्य प्रदेश के 22 नेताओं को चुनाव की एहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें प्रदेश के मंत्री और संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारी तेलंगाना जाएंगे।
इन्हे सौंपी गई एहम जिम्मेदारी
बता दें कि तेलगांना चुनाव में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री विश्वास सारंग, अरविंद भदौरिया, विधायक रामेश्वर शर्मा, सांसद केपी यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, मंत्री मोहन यादव, यशपाल सिंह सिसोदिया, कमल पटेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा जसपाल सिंह चावड़ा, शैलेंद्र बरुआ, आशुतोष तिवारी, विधायक शरदेंदु तिवारी, गौरव रणदिवे, मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, जीतू जिराती, मुकेश चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, बंशीलाल गुर्जर, गजेंद्र सिंह पटेल, राजेंद्र शुक्ल, रमेश मंदोला का भी नाम शामिल है।
तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान
Telangana Assembly election: बता दें कि तेलंगाना विधानसभा 2023 के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। ऐसे में समय की कमी को देखते हुए बीजेपी ने एक बार भी चुनाव को लेकर कमर कास ली है। जिसके चलते जल्द ही पार्टी के वरिष्ठ नेता तेलंगाना का दौरा कर पार्टी के हित में प्रचार करते हुए नजर आएंगे। ताकि मध्य प्रदेश के साथ साथ तेलंगाना में भी बीजेपी की सरकार आ सके।