मप्र में मचाया है चोरों ने आतंक, डाॅक्टर के घर को बनाया निशाना जेवर और नगदी ले उड़े
मध्य प्रदेश के शहडोल में आजकल चोरों का आतंक चल रहा है। यहां बदमाशों द्वारा लगातार पॉश कॉलोनियों में रेकी की जा रही है । जिसके बाद प्लान बनाकर चोरी की जा रही है। जिसके कारण इन इलाकों में रहने वाले लोग बहुत परेशान है।;
शहडोल । मध्य प्रदेश के शहडोल में आजकल चोरों का आतंक चल रहा है। यहां बदमाशों द्वारा लगातार पॉश कॉलोनियों में रेकी की जा रही है । जिसके बाद प्लान बनाकर चोरी की जा रही है। जिसके कारण इन इलाकों में रहने वाले लोग बहुत परेशान है। वहां के निवासी कह रहे है कि अब तक एक या दो नहीं कई घरों में चोरी की वारदातें हो गई हैं। जिसके कारण घरों में रखे सोने चांदी के जेवर और नगदी चोरी हो जाने के कारण आर्थिक तंगी से क्षेत्र के लोग जूझ रहे है। इतनी चोरियां होने पर लोगों ने पुलिस पर भी लापरवाही करने का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है जिसके बाद भी अब तक पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नही की है जिससे पीड़ित नाराज हो गए है। अब हाल में ही एक और मामला सामने आया है । जहां चोरो ने खाली पड़े डाॅक्टर के घर को निशाना बनाया है ।
नकदी, जेवरात के साथ ही लाखों रुपए भी उड़ा ले गए चोर
हुआ यह की चोरों ने अबकी बार डाॅक्टर के खाली पड़े घर की पहले पहचान की फिर मकान पर धावा बोला और नकदी, जेवरात के साथ ही लाखों रुपए भी उड़ा ले गए। जिसका पता जैसे ही डाॅक्टर को चला उसने उसके बाद इस चोरी के बारे मे पुलिस को शिकायत की जिसके बाद पुलिस के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । साथ में ही पुलिस के द्वारा जांच भी की जा रही है ।
डाॅक्टर नागेंद्र पटेल किसी काम से भोपाल गए हुए थे
यह चोरी की घटना शहडोल जिले के कोतवाली अंतर्गत वार्ड 16 विवेक नगर में हई । यहां पर मेडिकल कालेज में पदस्थ डाॅक्टर नागेंद्र पटेल किराए के मकान में रहते है । जिस दिन चोरी हुई उस दिन डाॅक्टर नागेंद्र पटेल किसी काम से भोपाल गए हुए थे। । उनके घर में चोरी के समय कोई नही था । इसका जैसे ही पता चोरो को चला । उन्होने फायदा उठाते हुए खाली घर को अपना निशाना बना लिया और घर में चोरी करने के लिए घुस गए । जहां उन्होने घर पर रखे लाखों रुपए तो चुराए ही साथ में जेवरात पर भी हाथ साफ कर उसे भी ले उड़े । जब आज सुबह डाॅक्टर भोपाल से घर वापस आए तो उन्हें घर का सामान बिखरा हुआ और नकदी, जेवरात सब गायब मिले। जिसके बाद उनके द्वारा चोरी की खबर पुलिस को दी गई। जिसके बाद पहुंची मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया । इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है और वह मामले के जांच में जुट गई है।