PANDIT PRADEEP MISHRA: भक्ति भाव में डूबी राजधानी, शिव महापुराण कथा का तीसरा दिन, भजनों पर जमकर झूमे मंत्री सारंग

शिव महापुराण कथा में शामिल होने के लिए मुख्य रूप से चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग पहुंचे। जहां पर वह भक्ति भाव में डूबे नजर आए। इस दौरान मंत्री जी ने भक्तों के साथ भजनों पर जमकर नाचे। जिसका वीडियो जोरो शोरो से वायरल हो रहा है।;

Update: 2023-06-12 07:11 GMT

भोपाल: पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शिव महापुराण की कथा कर रहे है। जिसमे शामिल होने के लिए हर दिन श्रद्धालुओं लाखों की तादाद में पहुंच रहे है। इसके साथ ही शिव महापुराण कथा में शामिल होने के लिए मुख्य रूप से चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग पहुंचे। जहां पर वह भक्ति भाव में डूबे नजर आए। इस दौरान मंत्री जी ने भक्तों के साथ भजनों पर जमकर नाचे। जिसका वीडियो जोरो शोरो से वायरल हो रहा है।

रोजाना 5 लाख से अधिक श्रद्धालु कथा में हो रहे शामिल

राजधानी भोपाल में शिव महापुराण कथा का तीसरा दिन है। इस दौरान मंत्री सारंग ने भक्तों के साथ डमरू भी बजाया। बता दें कि कथा में शामिल होने के लिए सुबह 8 बजे से भक्तों का ताता लगाना शुरू हो जाता है। रोजाना 5 लाख से अधिक संख्या में श्रद्धालु पंडित जी के दर्शन के लिए पहुंच रहे है। यह आयोजन भोपाल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आयोजन बताया जा रहा है। 10 जून से शुरू हुई इस कथा का समापन 14 जून को किया जायेगा।

कथा कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां की जा रहीं

गौरतलब है कि पंडित प्रदीप मिश्रा बेहद चर्चित हैं. उनके कथा कार्यक्रम में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है। बीते दिनों सीहोर में कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा ने रुद्राक्ष बांटने का काम किया था. इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने से अव्यवस्थाएं फैल गई थी। अब भोपाल में आयोजित इस कथा में हर दिन लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे है। तो वही लोगों के आने जाने और गर्मी के मौसम में आयोजित इस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्थाएं की गई हैं।

Tags:    

Similar News