MP के उमरिया में तीन बच्चों ने खा कीटनाशक, छात्र बीमार, सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर

तीनों बच्चों ने रतनजोत के बीज खाकर तीन स्कूली छात्र के बीमार होने की खबर से स्कूल प्रबंधन और पालकों में हड़कंप मच गया। आनन -फानन में सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का उपचार जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी बच्चों के हालत में सुधार एवं खतरे से बाहर है।;

Update: 2023-11-09 04:01 GMT

उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में रतनजोत के बीज खाकर तीन स्कूली छात्र के बीमार होने की खबर से स्कूल प्रबंधन और पालकों में हड़कंप मच गया। आनन -फानन में सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का उपचार जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी बच्चों के हालत में सुधार एवं खतरे से बाहर है।

जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के ग्राम मझौली कला स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में दोपहर को हाफ छुट्टी होने के बाद तीनों बच्चों ने रतनजोत का बीज खा लिया था। बीज खाने के बाद बच्चों उल्टी होने और स्थिति गंभीर होने पर शिक्षकों और परिजनों के माध्यम से जिला चिकित्सालय उमरिया में भर्ती कराया गया। तीनों बच्चों का इलाज जारी है। त्वरित इलाज की सुविधा मिलने से सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।

Tags:    

Similar News