21 मई को रविन्द्र भवन में अभिनेता राजीव वर्मा के निर्देशन में होगा तीन लघु नाटकों का मंचन
भारत के प्रसिद्ध वरिष्ठ रंगकर्मी और फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा के निर्देशन में आगामी रविवार 21 मई को भोपाल के रवीन्द्र भवन में शाम 7 बजे तीन लघु नाटकों का मंचन होने जा रहा है।;
भोपाल : भारत के प्रसिद्ध वरिष्ठ रंगकर्मी और फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा के निर्देशन में आगामी रविवार 21 मई को भोपाल के रवीन्द्र भवन में शाम 7 बजे तीन लघु नाटकों का मंचन होने जा रहा है।
भोपाल थियेटर्स ग्रुप बीते कई सालों से छोटी बड़ी बातें श्रंखला के अंतर्गत छोटे-छोटे नाटकों का प्रदर्शन करता आ रहा हैं छोटी बड़ी बातें की ये सातवीं कड़ी है, जिसके अंतर्गत तीन नाटक सलीम काश तुम मेरे एडिटेर होते (लेखक प्रियदर्शन ), कुछ तो कहिए (लेखक रजिया सज्जाद ज़हीर) और अटैची केस (लेखक राजेंद्र कुमार शर्मा ) का प्रदर्शन होगा।
आपको बता दें कि 21 मई को राजधानी के रविन्द्र भवन में होने जा रहे तीनों नाटक अलग-अलग मूड के हैं। “सलीम काश तुम मेरे एडिटेर होते” में आज के मीडिया पर करारा तंज है तो “कुछ तो कहिए” नाटक में पति-पत्नी के संवेदनशील रिश्तों की बानगी है। वहीं “अटैची केस” स्वस्थ कॉमेडी से लबरेज है। नाटक सलीम काश तुम मेरे एडिटर होते में पत्रकार की भूमिका में है। नाटकों का मंचन रविन्द्र भवन में 21 मई को शाम 7 बजे से किया जाएगा।