MP Crime : आरी से रेता गला, काट दिए कान, झाड़ियों में मिला शव लहूलुहान
आज सुबह एक लापता युवक की लाश झाड़ियों में पाई गई है। लाश पर गहरे घाव हैं साथ ही पुलिस का कहना है कि आरी से गला रेतकर युवक को मौत के घाट उतारा गया है।;
ग्वालियर। जिले में युवक की निर्मम हत्या का केस सामने आया है। आज सुबह एक लापता युवक की लाश झाड़ियों में पाई गई है। लाश पर चाकू के वार किये जाने के निशान हैं साथ ही पुलिस का कहना है कि गला रेतकर युवक को मौत के घाट उतारा गया है। हत्या में उपयोग किया गया हथियार आरी बताया गया है। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक मामला बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का है। जिसमें शुक्रवार को घर से लापता हुए युवक का शव झाड़ियों में पाया गया है। यह लाश जलालपुरा रोड इलाके में पाई गई है। पुलिस को झाड़ियों में लाश मिली थी, जिसकी जांच करने पर सामने आया कि युवक की हत्या की गई है। लाश पर गहरे घाव के निशान पाए गए हैं। वहीं उसके गले और कान को भी आरी से रेत कर काटा गया है। जिससे उसकी मौत हो गई है। युवक का नाम लाल सिंह बताया जा रहा है। लाश मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। युवक की लाश को झाड़ियों से निकाल कर पीएम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।