भोपाल में गरज-चमक के साथ सुबह से कभी तेज, कभी रिमझिम बारिश, प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश, चार दिन तक रहेगा ऐसा ही मौसम
मध्यप्रदेश में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर जारी है। भोपाल और इंदौर में सुबह 4 बजे के बाद से यही हालात हैं। महाराष्ट्र से लगे बालाघाट और रतलाम जिले में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार दिन तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। सावन की शुरुआत भी भीगी-भीगी होगी।;
भोपाल। मध्यप्रदेश में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर जारी है। भोपाल और इंदौर में सुबह 4 बजे के बाद से यही हालात हैं। महाराष्ट्र से लगे बालाघाट और रतलाम जिले में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार दिन तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। विदिशा के लटेरी, गुना और अशोकनगर के शाड़ौरा क्षेत्र में ज्यादा बारिश की वजह से शिवपुरी में सिंध नदी उफना गई। जिले में भड़ौता रपटे के ऊपर से पानी बहा। शुक्रवार सुबह से देर शाम तक रास्ता बंद रहा। 14 जुलाई से सावन की शुरुआत भी भीगी-भीगी होगी।
शिवपुरी में बिजली गिरने से मौत
प्रदेश के शिवपुरी जिले में शनिवार की सुबह बिजली गिरने से एक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जिले के भौंती थानाक्षेत्र के ग्राम देवरी में बिजली गिरने से मां की मौत हो गई, बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। शांति देवी (60) और उनका बेटा झोपड़ी में सोए हुए थे। घायल बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बारिश से होगा सावन का आगाज
13 जुलाई को पूर्णिमा है। 14 से सावन महीने की शुरुआत होगी। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के लिए अहम माने जाने वाले इस महीने का आगाज बादल और बारिश के साथ होगा। कई बार बारिश होने की संभावना रहेगी।