RAKSHA BANDHAN: जेल में बंदी भाईयों को नम आंखों से बांधी राखी... जाने क्या लिया वचन
शाजापुर जिला जेल में आज रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनों ने जेल में बंद भाईयों की कलाई पर राखी बांधी और आगे से कोई अपराध न करने का वचन लिया। राखी बांधने पहुंची बहनों की आंखें भी नम हो गई।;
एडिट संजीत धुर्वे
(raksha bandhan) शाजापुर। शाजापुर जिला जेल में आज रक्षाबंधन के त्योहार (rakhi in jail) पर बहनों ने जेल में बंद भाईयों की कलाई पर राखी(rakhi news) बांधी और आगे से कोई अपराध न करने का वचन लिया। राखी बांधने (raksha bandhan) पहुंची बहनों की आंखें भी नम हो गई।
पहचान पत्र देने पर विशेष मुलाकात की सुविधा
जेल उप अधीक्षक गोपाल सिंह गौतम ने बताया कि जिला जेल में बंदियों की (raksha bandhan) बहनों एवं उनके साथ 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर विशेष मुलाकात की सुविधा प्रदान की गई। जिससे वे अपने भाई को राखी बांध सकें। जिला जेल में सुबह से ही बड़ी (rakhi news) संख्या में बहनें (rakhi in jail) भाईयों को राखी बांधने के लिए पहुंच रही हैं। (rakhi news) यह सुविधा प्रातः 8.00 बजे से (rakhi in jail) दोपहर 3.00 बजे तक दी गई। बहनों को राखी के लिए 250 ग्राम मिठाई, फूटा हुआ नारियल तथा कंकू, चावल, जेल द्वारा प्रदान किए गए थे। थाली सहित जेल के अंदर 15 मिनट के लिए प्रवेश दिया गया।(raksha bandhan) समय सीमा में बहनें रक्षाबंधन पर्व मना रही हैं।