sheopur news; चीतों के घर में टाइगर ने ली एंट्री, जंगल में टहलते वीडियो हुआ वायरल, वन विभाग की बढ़ी चिंता

टाइगर की दस्तक से एक बार फिर वन विभाग में हड़कम मच गया है। बताया जा रहा है कि बाघ राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से कूनो नेशनल पार्क पहुंचा है। गस्त के दौरान वन विभाग की टीम को दिखा था टाइगर। जिसकी खबर सामने आने के बाद से विभाग को चीतों की सुरक्षा की फ़िक्र हो रही है।;

Update: 2023-11-25 09:26 GMT

श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां चीतों के घर में एक नए सदस्य की एंट्री हुई है। जिसके आने से एक बार फिर वन विभाग की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है। बता दें कि हाल ही में कूनो के जंगलों में टाइगर को टहलते हुए देखा गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब टाइगर ने कूनो में कदम रखा हो।

विभाग को चीतों की सुरक्षा की फ़िक्र

टाइगर की दस्तक से एक बार फिर वन विभाग में हड़कम मच गया है। बताया जा रहा है कि बाघ राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से कूनो नेशनल पार्क पहुंचा है। गस्त के दौरान वन विभाग की टीम को दिखा था टाइगर। जिसकी खबर सामने आने के बाद से विभाग को चीतों की सुरक्षा की फ़िक्र हो रही है। पिछले सालों में कई बार रणथंभौर सफारी के टाइगर पहले भी कुनो में आ कर लौट चुके हैं, क्योंकि कूनो में मौजूद पर्याप्त शिकार के लिए वन्य जीव और यहां का वातावरण रणथंभौर के टाइगर को खूब रास आता है. इसी वजह से कई बार महीनों तक रणथंबोर के टाइगर यहां पर समय गुजारते हुए वापस लोट भी गए हैं।

 टाइगर को रणथंभौर सफारी में भेजने की कोशिश

कूनो में बाघ की मौजूदगी चीतों के लिए खतरा है। टी-136 को अपने लिए नई टेरिटरी की तलाश है। वह अपने इलाके में दूसरे जानवरों की मौजूदगी बर्दाश्त नहीं करता। ऐसे में आशंका है कि चीते को सामने देखकर वह उस पर हमला कर सकता है। दोनों की भिड़ंत हुई तो चीते की जान को खतरा हो सकता है। इसलिए वन विभाग का अमला टाइगर की खोज करते हुए उसे वापस रणथंभौर सफारी में भेजने की कोशिश में जुटे हैं। 

Tags:    

Similar News