TOMATO LATEST PRICE: टमाटर का स्वाद चखना हुआ अब और मंहगा, 140 की जगह 250 रुपए प्रति किलो पहुंचे दाम, जनता परेशान

मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे टमाटर के दाम की वजह से आम जानत के लिए टमाटर का स्वाद चखना और भी मंहगा हो चूका है। बता दें कि कुछ दिन पहले टमाटर की कीमत 100 हुई फिर 150, उसके बाद 200 अब टमाटर 250 के पार पहुंच चूका है। इतना ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश में सब्जियों के भी दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं।;

Update: 2023-07-14 06:36 GMT

इंदौर : मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे टमाटर के दाम की वजह से आम जानत के लिए टमाटर का स्वाद चखना और भी मंहगा हो चूका है। बारिश की वजह से न सिर्फ मध्य प्रदेश बल्कि देशभर में टमाटर की बढ़ती कीमतों ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। बता दें कि कुछ दिन पहले टमाटर की कीमत 100 हुई फिर 150, उसके बाद 200 अब टमाटर 250 के पार पहुंच चूका है। इतना ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश में सब्जियों के भी दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं।

मंगाई ने बिगाड़ा खान का स्वाद

सब्जियों के बढ़ते दाम ने खाने का स्वाद बिगाड़ दिया है। भारी बारिश की वजह से सप्लाई चेन में रुकावट के चलते सब्जियों के दाम में रेकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। टमाटर के आसमान छूते दाम ने ना सिर्फ आम जनता बल्कि फुटकर और थोक विक्रेताओं को भी रुला रखा है। बता दें कि 170 से उठकर अब टमाटर थोक में 210 रुपए किग्रा तक जा पहुंचा है। गुरुवार सुबह निरंजनपुर सब्जी मंडी में टमाटर का क्रय विक्रय शुरुआती दो घंटे में पूरा हो गया। इसके बाद फुटकर में यह 40 रुपए बढ़कर 250 रुपए प्रति किलो तक बिका। हालांकि कुछ घंटे बाद बेस्ट क्वालिटी टमाटर फुटकर में 210 व दागी टमाटर 160 रुपए प्रति किलो बिका।

नई फसल में टाइम

लगातार बढ़ रहे टमाटर के भाव को लेकर इंदौर की निरंजनपुर सब्जी मंडी के एक विक्रेता के अनुसार, नई फसल में अभी करीब ढाई महीने का समय बाकी है। फिलहाल फार्म हाउस में तैयार या फिर कोल्ड स्टोरेज से टमाटर बिकने आ रहे हैं। जहां तक पुरानी फसल की बात है, तो यह खत्म हो चुकी है।अक्सर बारीश के समय सब्जीयों की कीमतें आम तौर पर ज्यादा रहती हैं. अगले 15 दिनों में कीमतें कम होने और एक महीने में सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Tags:    

Similar News