Tomato Prices Reduced : भोपाल में 150 और प्रदेश में 200 रु. बिका टमाटर 12 से 15 रु. किलो पर आया
राजधानी भोपाल में जून-जुलाई माह में 100 के पार 150 रुपए और मध्यप्रदेश में 200 रुपए प्रति किलो बिक टमाटर अर्श से फर्श पर आ गया है।;
भोपाल। राजधानी भोपाल में जून-जुलाई माह में 100 के पार 150 रुपए और मध्यप्रदेश में 200 रुपए प्रति किलो बिक टमाटर अर्श से फर्श पर आ गया है। करोंद स्थित थोक सब्जी में इन दिनों टमाटर के बंपर 17 से 18 गाड़ी रोजाना की आवक हो रही है। यह आवक कर्नाटक, महाराष्ट्र, बेंगलुरू और मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से हो रही है। करोंद थोक मंडी में टमाटर 275 से 325 रुपए कैरेट (22 से 24 किलो) के भाव पर अढ़तिया नीलाम कर रहे है।
टमाटर उत्पादक राज्य है
स्थानीय थोक सब्जी मंडी स्थित अढ़तिया राजेन्द्र सैनी के अनुसार टमाटर अर्श से फर्श पर आ गया है। आलम यह है कि टमाटर उत्पादकों को उपज की लागत मिलना मुश्किल हो रहा है। उनके अनुसार स्थानीय थोक मंडी में टमाटर के साथ अन्य दूसरी हरी सब्जियों की बंपर 100 मोटर से अधिक आवक है। स्थित यह कि सब्जियों के खरीदार नहीं मिल रहे है। लौकी, भिंडी,कद्दू, बरबटी, चचिंदा आदि 5 से 7 रुपए किलो है। तो करेला 10 रुपए किलो, हरी मिर्ची 12 से 15 रुपए किलो के भाव बिक रही है। उन्होंने कहा कि सब्जियों में दाम में बेतहाशा कमी आने से किसानों को नुकसान हो रहा है। किसानों का कहना है कि लागत, भाड़ा और मजदूरी भी नहीं निकल पा रही। व्यापारियों के अनुसार भारत में 2021-22 में 2 करोड़ टन से ज्यादा टमाटर का उत्पादन हुआ था। यहां मुख्य रूप से दो तरह के टमाटर उगाए जाते हैं। हाइब्रिड और लोकल। मध्यप्रदेश देश में सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा और गुजरात का नंबर है।
सरकार से एक्सपोर्ट बढ़ाने की मांग
किसानों की मांग है कि सरकार टमाटर का एक्सपोर्ट बढ़ाए। भारत का टमाटर बांग्लादेश, नेपाल,संयुक्त अरब अमीरात, कतर, सऊदी अरब और ओमान सहित कई देशों में जाता है। एक्सपोर्ट बढ़ने से किसानों को सही दाम मिलने की उम्मीद है।
थोक भाव करोंद सब्जी मंडी
आलू 10 से 12 रुपए किलो
प्याज 10 से 16 रुपए किलो
टमाटर 12 से 14 रुपए किलो
लौकी 5 से 6 रुपए किलो
खीरा 12 से 15 रुपए किलो
करेला 12 से 15 रुपए किलो
बरबटी- 8 से 12 रुपए किलो
गाजर 20 से 25 रुपए किलो
भिंडी 5 से 7 रुपए किलो
तोरई 10 से 12 रुपए किलो
मिर्ची 18 से 20 रुपए किलो
अदरक 80 से 120 रुपए किलो
धनिया 15 से 20 रुपए किलो
फूल गोभी 12 से 15 रुपए किलो
पत्ता गोभी 12 से 15 रुपए किलो