MP POLITICS; कांग्रेस में बगावत के सुर हुए तेज, नाराज कार्यकर्ता पीसीसी चीफ के बंगले का करेंगे घेराव, लगाए ये गंभीर आरोप
इसी कड़ी में आज बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पीसीसी चीफ के घर का घेराव करेंगे। जिसके चलते शुजालपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामवीर सिंह सिकरवार अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में भोपाल के लिए रवाना हो चुके है।;
भोपाल ; मध्यप्रदेश में चुनाव होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। जिसको देखते हुए कांग्रेस द्वारा अभी तक 144 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए है। तो वही दूसरी लिस्ट को लेकर कयास लगाए जा रहे है। इस बार भी बड़ी संख्या में कांग्रेस उम्मीदवारों का नाम जारी कर सकती है। तो वही दूसरी तरफ पार्टी से नाराज कार्यकर्ताओ ने उम्मीदवारों के चयन को लेकर आलाकमान और कमलनाथ के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। इसी कड़ी में आज बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पीसीसी चीफ के घर का घेराव करेंगे। जिसके चलते शुजालपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामवीर सिंह सिकरवार अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में भोपाल के लिए रवाना हो चुके है।
100 गाड़ियों से कार्यकर्ता पहुचेगे भोपाल
बता दें कि रामवीर सिंह सिकरवार के प्रदर्शन का आज दूसरा दिन है। जिसके चलते आज करीब 100 गाड़ियों से कार्यकर्ता कमलनाथ के बंगला का घेराव करने के लिए भोपाल आ रहे हैं। खातेगांव, जावरा, शुजालपुर, बुरहानपुर, रीवा, सेमरिया, सिवनी मालवा, गुना, महू, पवई और सेवढ़ा में बगावती सुर ज्यादा हैं। कुछ सीटों से विरोध करने वाले शुक्रवार सुबह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय भवन और कमलनाथ के बंगले तक जा पहुंचे थे। तो वही आज 100 गाड़ियों से कार्यकर्ता भोपाल पहुंचकर कमलनाथ के खिलाफ हल्ला बोल करेंगे। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने 'दारू वाला नहीं चलेगा... यूपी वाला नहीं चलेगा' के नारे लगाए।
हाईकमान के सभी नेता 7 करोड़ में बिक गए
इसके साथ ही पार्टी से नाराज कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष हीरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि 'हाईकमान के सभी नेता 7 करोड़ में बिक गए है । शराब ठेकेदार को टिकट देने का परिणाम चुनाव में भुगतना पड़ेगा।' बता दें कि बीते दिन बैरसिया के रामभाई मेहर और उनके समर्थकों ने कमलनाथ के बंगले पर मुंडन कराया और अपने कपड़े फाड़कर प्रदर्शन किया।