ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत से भीषण हादसा, 3 की मौत, 30 मजदूर घायल

मजदूरों की आर्थिक सहायता की मांग को लेकर सड़कों पर बैठे धरने पर। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-12-24 11:59 GMT

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की सीमा व राजस्थान सीमा से लगे गांव अरनोद उपखंड चकुंडा में ट्रैक्टर ट्राली की भिडंत में 30 मजदूर घायल हो गए वहीं दो मजदूरों की घटनास्थल पर और एक मजदूर की ईलाज के दौरान मौत हो गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना क्षेत्र की पुलिस और अधिकारियों को दी, जहां से घायलों को तत्काल 108 की मदद से जावरा अस्पताल भेजा गया, वहां उनका इलाज जारी है।

मजदूरों ने आर्थिक सहायता की मांग करते हुए सड़क पर ही धरना दे दिया मामला राजस्थान सीमा का होने पर प्रशासनिक अधिकारी पिपलौदा तहसीलदार के समझाइश के बाद वहां से हटे।

जानकारी के मुताबिक मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली राजस्थान नीरवता गांव से मध्यप्रदेश मजदूरी करने के लिए आ रहे थे तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने ट्राली को पिछे से टक्कर मार दी, जिससे मजदूरों से भरी ट्रेक्टर ट्राली एक खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो मजदूरों की घटनास्थल व एक मजदूर की जावरा अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई वहीं वही घायलों का जावरा अस्पताल में इलाज जारी है।

Tags:    

Similar News