संकरी सड़कों से भोपाल के पुराने शहर में यातायात प्रभावित, सड़क किनारे ही गाडि़य़ां खड़ीं, यह भी हो रही समस्या

दुकानों के बाहर रखा सामान और बीच सड़क पर खड़े ठेले से भोपाल के पुराने शहर के बाजार और यातायात प्रभावित हो रहा है। लखेरापुरा, चौक व सराफा बाजार, आजाद मार्केट, घोड़ा नक्कास में समस्या अधिक है। हर रोज यहां कई बार यातायात जाम हो जाता है,जो मशक्कत के बाद खुलता है। पार्किंग स्थल नहीं होने के कारण सड़क किनारे ही गाडि़य़ां खड़ी हो रही हैं। ऐसे में राहगीर व दुकानदार दोनों ही परेशान होते हैं।;

Update: 2022-04-12 07:12 GMT

भोपाल। दुकानों के बाहर रखा सामान और बीच सड़क पर खड़े ठेले से भोपाल के पुराने शहर के बाजार और यातायात प्रभावित हो रहा है। लखेरापुरा, चौक व सराफा बाजार, आजाद मार्केट, घोड़ा नक्कास में समस्या अधिक है। हर रोज यहां कई बार यातायात जाम हो जाता है,जो मशक्कत के बाद खुलता है। पार्किंग स्थल नहीं होने के कारण सड़क किनारे ही गाडि़य़ां खड़ी हो रही हैं। ऐसे में राहगीर व दुकानदार दोनों ही परेशान होते हैं। लिहाजा पार्किंग स्थल को लेकर व्यापारियों ने फिर से मांग उठाई है।

अतिक्रमण के कारण सिकुड़ी सड़कें

लखेरापुरा, चौक, सराफा, घोड़ा नक्कास, इब्राहिमपुरा, बुधवारा, जनकपुरी, जुमेराती आदि बाजारों में ढेरों अव्यवस्थाएं हैं। अतिक्रमण के कारण पहले से सड़कें सिकुड़ गई हैं। वहीं हाथ ठेलों की भीड़ से पैदल गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। त्योहार के समय सबसे ज्यादा परेशानी होती है। वर्तमान में भी लोग अपनी जरूरतों का सामान खरीदने पहुंच रहे हैं। इस दौरान उन्हें अतिक्रमण व जाम में फंसे वाहनों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

पार्किंग स्थल न होने से समस्या

यहां के कारोबारियों के अनुसार पुराने शहर में कपड़ा, किराना, आभूषण से लेकर अन्य के थोक बाजार हंै। जहां हमेशा ही भीड़ रहती है। इसके बावजूद यहां पार्किंग स्थल नहीं है। नगर निगम से पूर्व में कई बार मांग की जा चुकी है। अब फिर से मांग उठाएंगे। ताकि नगर निगम जगह का चयन करके उसे पार्किंग स्थल के रूप में विकसित कर सके। इसके अलावा सड़कों की हालत भी सुधारी जानी चाहिए। समुचित पार्किंग स्थल न होने के कारण ग्राहक दुकानों के सामने ही अपने वाहन खड़े कर देते हैं। इस कारण भी जाम लगता है।

दुकानों के बाहर ही खड़ी होती हैं गाडिय़ां

घोड़ा निक्कास क्षेत्र के व्यापारी ने बताया कि आसपास कहीं भी पार्किंग स्थल नहीं है, इसलिए ग्राहक दुकानों के बाहर ही अपनी गाडिय़ां खड़ी करते हैं। इस वजह से कई बार जाम भी लग जाता है। यातायात पुलिस भी व्यवस्था सुधारने की बजाय जुर्माने की कार्रवाई करती है, इसलिए पार्किंग स्थल बनाया जाना बेहद जरूरी है।

Tags:    

Similar News