छतरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, मौके पर दो की मौत दो घायल

छतरपुर के नेशनल हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हुई. मौके पर दो की मौत और दो घायल हो गये. पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-05-29 11:19 GMT

छतरपुर | जिले के नेशनल हाईवे पर कुर्राहा टोल बैरियल के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो ट्रकों मे आमने सामने की टक्कर हो गयी. मौके पर दो लोगों की जान चली गई जबकि दो लोग घायल हो गये.

जानकारी के मुताबिक कानपुर जाने वाली रास्ते में दो ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. जिसमे एक ट्रक मिर्च से लदी थी. बताया जा रहा है इस भिड़ंत में एक ट्रक के ड्राईवर प्रशांत कुमार और क्लीनर शैलेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे ट्रक के ड्राइवर तारिक और क्लीनर रियाज गंभीर रूप से घायल हो गए. थाना पुलिस ने मृतकों के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है जबकि घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है ।

Tags:    

Similar News