Train Route Diverted : भोपाल-सिंगरौली निरस्त, 8 ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी

पमरे जोन के कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर 19 से 27 जून तक ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि इस दौरान कटनी-सिंगरौली रूट से होकर जाने वाली भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस सहित 2 ट्रेनों को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त किया गया है।;

Update: 2023-06-19 08:30 GMT

भोपाल। पमरे जोन के कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर 19 से 27 जून तक ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि इस दौरान कटनी-सिंगरौली रूट से होकर जाने वाली भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस सहित 2 ट्रेनों को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त किया गया है। 8 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद गाड़ियों के समय में सुधार होगा। साथ ही इनकी स्पीड में भी वृद्धि होगी।

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 21 और 24 जून को तथा गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 22 और 27 जून को निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों को किया डायवर्ट

19 व 26 जून को 13025 हावड़ा-भोपाल एक्स. परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।

21 जून को 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड होकर जाएगी।

18 और 25 जून को 18010 अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड होकर जाएगी इसी तरह अन्य ट्रेनें भी बदले मार्ग से चलेंगी।

-23 जून को गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।

-21 जून को गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड होकर जाएगी।

-24 जून को गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन -प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।

-22 जून को गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।

-19 और 26 जून गाड़ी सं.19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- गढ़वा रोड होकर जाएगी।

Tags:    

Similar News