परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने थामी बस की स्टीयरिंग, राजधानी की राह हुई आसान
सुरखी विधानसभा के जैसीनगर जैसीनगर से डायरेक्ट राजधानी भोपाल तक आने-जाने के लिए कोई सुविधा नहीं थी जिसके बाद शुक्रवार को जैसीनगर में दो बसों को हरी झंडी दिखाकर परिवहन मंत्री ने रवाना किया, यह दोनों बस रोजाना तीन चक्कर भोपाल का लगाएंगी। पढ़िए पूरी खबर-;
सागर/जैसीनगर। मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जैसीनगर में दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जैसीनगर के लोगों की मांग शुक्रवार को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पूरी की। सुरखी विधानसभा के जैसीनगर जैसीनगर से डायरेक्ट राजधानी भोपाल तक आने-जाने के लिए कोई सुविधा नहीं थी जिसके बाद शुक्रवार को जैसीनगर में दो बसों को हरी झंडी दिखाकर परिवहन मंत्री ने रवाना किया, यह दोनों बस रोजाना तीन चक्कर भोपाल का लगाएंगी, जिससे जैसीनगर के लोगों को अब राजधानी तक आने-जाने में सुविधा होगी।
इस दौरान परिवहन मंत्री ने शुक्रवार को बस चलाई। इसके साथ ही परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जैसीनगर में अन्य लाखों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया।
मीडिया से बात करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि जैसीनगर के लोगों को राजधानी तक बसों को चलाने की मांग थी, वह आज पूरी हुई। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के नायब तहसीलदार और तहसीलदार जिनकी 30 साल पुरानी मांग थी। उसको भी सरकार द्वारा गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही नायब तहसीलदार और तहसीलदार को न्यायाधीश संरक्षण अधिनियम का लाभ मिलेगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि सुरखी में विकास अब रफ्तार पकड़ रहा है। चुनाव में जो वादे किए थे, वह सभी वादे पूरे हो रहे हैं।