अतिक्रमण हटाने पहुंचा वन विभाग, महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, वनकर्मियों पर लगाया आरोप
वन विभाग की टीम से अतिक्रमणकारियों की नोकझोंक, कई थानों की पुलिस मौके के लिए रवाना। पढ़िए पूरी खबर-;
हटा। वन विभाग की टीम अतिक्रमण रोकने के लिए रजपुरा थाना क्षेत्र के सादपुर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। वहीं पीड़ित महिला का आरोप है कि वनकर्मियों ने उस पर आग लगाई है। वन विभाग की टीम से अतिक्रमणकारियों की नोकझोंक भी हुई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
मामला सादपुर वन वीट का है, जहां वनविभाग की टीम ने पहुंच कर जब अतिक्रमणकारियों को हटाने की कोशिश की तो एक अतिक्रमणकारी महिला ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की। पीड़ित महिला का आरोप है कि वनकर्मियों ने आग लगाई है। महिला का कहना है कि वनकर्मियों ने टपरा और महिला को आग लगाई है।
महिला को डायल 100 की मदद से इलाज के लिए भेजा गया है। फ़िलहाल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलने पर हटा सहित कई थानों की पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुकी है। घटना स्थल पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।