Bhopal METRO : भोपाल मैट्रो का सफल हुआ ट्रायल रन, लोगों में फैली खुशी की लहर

आखिर सब्र और इंतज़ार का सिललिला खत्म हो ही गया। आज भोपाल मैट्रो का ट्रायल सफलता से सम्पन्न हुआ। भोपाल के सुभाष नगर डिपो से रानी कमलापति स्टेशन तक भोपाल मैट्रो का सेप्टी ट्रायल रन कराया गया।;

Update: 2023-09-26 08:19 GMT

भोपाल। आखिर सब्र और इंतज़ार का सिललिला खत्म हो ही गया। आज भोपाल मैट्रो का ट्रायल सफलता से सम्पन्न हुआ। भोपाल के सुभाष नगर डिपो से रानी कमलापति स्टेशन तक भोपाल मैट्रो का सेप्टी ट्रायल रन कराया गया। इसमें मेट्रो इस रूट पर चक्कर लगाती देखई गई। जिसे देख सभी के चहरे खिल उठे। नई उमंग के साथ सभी नागरिक बहुत खुश नज़र आ रहे थे। नगरीय विकास एवं आवास विभाग म.प्र द्वारा सोशल मीडिया पर भी इसके वीडियो डाले गए हैं। साथ ही ट्रेन के अंदर से भोपाल शहर के कई फोटो भी लिए गए हैं। यह ट्रायल रेलवे के अधिकारीयों और इंजीनियरों की निगरानी में संपन्न कराया गया है। 

Tags:    

Similar News