Big News: बालाघाट में जुट रहे हैं हज़ारों आदिवासी, कवर्धा के झामसिंह की मौत मामले ने ऐसे पकड़ा तूल
मंडला, डिंडोरी, बालाघाट के अलावा कवर्धा क्षेत्र के भी आदिवासी जन शामिल होंगे। पढ़िए पूरी खबर-;
बालाघाट। बालाघाट में हजारों की संख्या में आदिवासी एकत्रित होकर हो रहे हैं। आदिवासी समाज कलेक्ट्रेट का घेराव करेगा। इसमें मंडला, डिंडोरी, बालाघाट के अलावा कवर्धा क्षेत्र के भी आदिवासी जन शामिल होंगे। सुरक्षा की दृष्टि से चौक चौराहे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन मुस्तैद है।
दरअसल, कथित नक्सली मुठभेड़ में बसबेहरा के जंगल में बालसमुंद निवासी मृतक झामसिंह धुर्वे की पुलिस गोली लगने से मौत हो गई थी। जिसको लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के मंत्री मोहम्मद अकबर ने कल ही इसी विषय पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि मध्यप्रदेश के दायरे में आने वाले जंगल के हिस्से में आदिवासी की गोली लगने से मौत की घटना पर मध्यप्रदेश सरकार ने संज्ञान नही लिया।
इसी विषय पर बालाघाट में आज हजारों ग्रामीण आदिवासी एकत्र होकर कलेक्टर कार्यालय के घेराव की तैयारी कर रहे हैं।