ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत, एक ही हालत गंभीर, रेल यातायात प्रभावित
रतलाम रेल मंडल अंतर्गत एक ट्रके ने पहले एक बाइक को रौंदा, इसके बाद बंद रेलवे फाटक के अंदर घुस गया। इससे रतलाम एवं आसपास के रेल्वे स्टेशनाें में ट्रेनों को रोकना पड़ा। इससे रेल यातायात प्रभावित रहा। गुस्साए लोगों ने बाद में चक्का जाम कर दिया।;
भोपाल। रतलाम रेल मंडल अंतर्गत एक ट्रक ने पहले एक बाइक को रौंदा, इसके बाद बंद रेलवे फाटक के अंदर घुस गया। इससे रतलाम एवं आसपास के रेल्वे स्टेशनाें में ट्रेनों को रोकना पड़ा। इससे रेल यातायात प्रभावित रहा। गुस्साए लोगों ने बाद में चक्का जाम कर दिया।
सुबह साढ़े 8 बजे ऐसे हुआ हादसा
दुर्घटना बामनिया रेलवे स्टेशन के पास हुई। हादसा सुबह 8.30 बजे हुआ। सूचना मिलने के बाद रतलाम से डीआरएम सहित रेलवे के अधिकारी एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन से घटनास्थल पहुंचे। जानकारी के अनुसार रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत दिल्ली - मुंबई रेल मार्ग पर बामनिया - अमरगढ़ स्टेशन के बीच स्टोन पत्थर से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवारों को रौंदता हुआ निकला, इसके बाद ट्रक बंद रेलवे फाटक से जा टकराया। इससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि करवड गांव का एक युवक गंभीर रूप घायल हो गया।