ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की मौत, कुछ दूर जाकर ट्रक भी पलट गया

कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, ट्रक चालक और क्लीनर ट्रक छोड़कर भागे। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-02-15 15:34 GMT

रतलाम। जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर महू- नीमच हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक संग्राम सिंह, अभिराज सिंह, हर्षवर्धन सिंह और पृथ्वीपाल सिंह पुत्र दीपेंद्र सिंह नामली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचेड़ में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। बीती रात करीब एक बजे चारो कार में सवार होकर पंचेड़ से रतलाम लौट रहे थे। तभी नामली थाना क्षेत्र के पंचेड़ फंटा पहुंचकर सड़क क्रॉस कर रहे थे। तभी रतलाम की तरफ से तेज गति से जा रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।

इससे कार में सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां संग्राम सिंह, अभिराज सिंह और हर्षवर्धन को मृत घोषित किया गया। पृथ्वीपाल सिंह को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिस ट्रक की टक्कर से हादसा हुआ कुछ दूर आगे जाकर वह ट्रक पलट गया औऱ ट्रक चालक और क्लीनर ट्रक छोड़कर भाग गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News