Mp road accident : ट्रक ने मोटरसाइकल सवारों को मारी जोरदार टक्कर, युवक और अधेड़ व्यक्ति की मौक पर मौत

सागर जिले में हुई सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने मोटरसाइकल सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी ट्रक डाइवर मौके पर ट्रक छोडकर भाग निकला। जैसीनगर क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। हादसे के दौरान मुख्यमार्ग पर यातायात बाधित रहा।;

Update: 2023-06-19 06:53 GMT

सागर। सागर जिले (sagar district) में हुई सड़क दुर्घटना (road accident) में 2 लोगों की मौके पर ही (on spot) मौत हो गई। हादसे (accident) में तेज रफ्तार से जा रही ट्रक (truck) ने मोटरसाइकल सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी ट्रक डाइवर मौके पर ट्रक छोडकर भाग निकला। जैसीनगर क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। हादसे के दौरान  मुख्यमार्ग पर यातायात बाधित रहा। 

मोटरसाइकल सवार युवक और अधेड उम्र का व्यक्ति कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करहद गांव की ओर जा रहे थे तब तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मृतकों का शव बरामद कर जिला अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच करते हुए पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।

ड्राइवर की तलाश

पुलिस जानकारी के अनुसार मृतक राम निवासी गाजीखेड़ा और माखन यादव मोटरसाइकल पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जब वह लोग जैसीनगर क्षेत्र पहुंचे तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में  जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। आरोपी ड्राइवर मौके पर वाहन को छोडकर भाग निकला।

पुलिस ट्रक नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।  पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को मर्चुरी में सुरक्षित रखवाया दिया गया है। पुलिस टीम ने बाधित यातायात का संचालन शुरू करवा दिया है। स्थानीय थाना प्रभारी शुभम दुबे अपनी टीम के साथ घटना का निरीक्षण कर रहे हैं। 


Tags:    

Similar News