mp road accident : ट्रकों की आपसी भिडंत से पलटी ट्रक मेंं लगी आग, चपेट में आने से ड्राइवर की मौत

सतना जिले में 2 ट्रकों के आपसी भिडंत से एक ट्रक में लगी आग की चपेट में आ जाने से ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर 2 ट्रक आपने सामने आ गई। ट्रकों की आपसी भिड़ंत के कारण एक ट्रक असंतुलित होकर पलट गई जिससे ट्रक मेंं आग लग गई।;

Update: 2023-07-13 11:09 GMT

सतना। सतना (satna) जिले में 2 ट्रकों के आपसी भिडंत से एक ट्रक (truk) में लगी आग (fire) की चपेट (accident) में आ जाने से ट्रक ड्राइवर (driver) की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे (higtway) पर 2 ट्रक आपने सामने आ गई। ट्रकों की आपसी भिड़ंत के कारण एक ट्रक असंतुलित होकर पलट गई जिससे ट्रक मेंं आग लग गई।

इस बीच ट्रक का ड्राइवर अपने को आग से बचाने के लिए जद्दोजहद करता रहा लेकिन पलटी ट्रक से बाहर आने का कोई भी रास्ता उसे नहीं मिल पाया। इस बीच तेज भड़कती हुई आग की लपटों का वह शिकार हो गया। आग में ज्यादा झुलस जाने के कारण ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। 

पुलिस कर रही जांच

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आग को बुझाने में काबू पाया। पुलिस ने दूसरी ट्रक के ड्राइवर पर मामला दर्ज कर लिया है। जिस ट्रक की भिडंत से यह हादसा हुआ था उस ट्रक के ड्राइवर और खलासी को भी  चोटें आई हैं। 

मिली सूचना के अनुसार ट्रक नंबर HR 38 AA 2194 का चालक अलीम खान पिता असलम खान हरियाणा जिले का निवासी था। सतना चित्रकूट हाईवे पर हुई दुर्घटना में आगजनी मेंं झुलस जाने के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। कोठी थाना पुलिस हुए इस हादसे की जांच कर रही है। 

Tags:    

Similar News