MP में आज से थम गए ट्रकों के पहिये, चेक पोस्ट पर वसूली समेत तीन मांगों को लेकर हड़ताल शुरू

एमपी में लगभग साढ़े चार लाख ट्रक हैं। इसलिए हड़ताल से रोज 35 करोड़ के कारोबार पर असर पड़ेगा। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-08-10 10:38 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से ट्रांसपोर्टर्स की तीन दिनों की हड़ताल शुरू हो गई है। लिहाजा, पूरे प्रदेश में ट्रकों के पहिए थम गए हैं। हड़ताल के कारण प्रतिदिन 35 करोड़ रुपए के कारोबार पर असर पड़ने का अनुमान व्यक्त किया गया है।

आपको बता दें कि इस हड़ताल के के अंतर्गत तीन दिनों तक सांकेतिक चक्काजाम करेंगे। चेकपोस्ट पर काले झंडे लगाकर हार्न बजाएंगे।

एमपी में लगभग साढ़े चार लाख ट्रक हैं। इसलिए हड़ताल से रोज 35 करोड़ के कारोबार पर असर पड़ेगा। ट्रांसपोर्टर्स तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।

इन मांगों में चेक पोस्ट पर वसूली पर रोक, डीजल पर वेट में रियायत और जीएसटी की तिमाही में छूट की मांग शामिल हैं। 

Tags:    

Similar News