CRIME NEWS; MP में दबंगों के हौसले बुलंद ! घर के बाहर से दिनदहाड़े दो आरोपियों ने किया पार्षद के भाई का अपहरण
बता दें कि जिस व्यक्ति का अपरहण किया गया उसका नाम सुरेश सिंह मावई है। जो कि मुरैना नगर निगम के पार्षद डॉक्टर योगेन्द्र मावई के बड़े भाई है। जानकारी के अनुसार सुरेश सिंह मावई घर के बाहर बैठे थे, तभी दो बाइक में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर ले गए।;
मुरैना; मध्यप्रदेश में जुर्म की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। दिन पर दिन बढ़ रहे क्राइम को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार काम कर रही है। लेकिन इसके बाद भी अपराध कम होने के चलते बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा ही जुर्म का एक और ताजा मामला मध्यप्रदेश के मुरैना से सामने आई है। जहां दिनदहाड़े दो आरोपियों ने पार्षद के भाई का घर के बाहर से अपरहण कर फरार हो गए। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए चारों तरफ तलाशी शुरू की। लेकिन अभी तक आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है।
घर के बाहर से विधायक का भाई किडनैप
इस घटना की खबर सामने आने के बाद इलाके में चारों तरफ सनसनी फैल गई है। बता दें कि जिस व्यक्ति का अपरहण किया गया उसका नाम सुरेश सिंह मावई है। जो कि मुरैना नगर निगम के पार्षद डॉक्टर योगेन्द्र मावई के बड़े भाई है। जानकारी के अनुसार सुरेश सिंह मावई घर के बाहर बैठे थे, तभी दो बाइक में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर ले गए। आवाज सुनकर बाहर निकले परिजनों और ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़ने की भी कोशिश की, लेकिन बदमाश हथियार दिखाकर भाग गए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
नूराबाद गांव की है घटना
बता दें कि यह पूरी घटना नूराबाद गांव की है। वही मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंची पुलिस ने आस पास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही CCTV भी खंगाला जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी पार्षद के भाई का कोई पता नहीं चल पाया है। वही नूराबाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है।