Barwani bus accident : नेशनल हाईवे पर आमने-सामने भिड़ी दो यात्री बसें, ड्राइवर और यात्री घायल
नेशनल हाईवे पर दो यात्री बसों में भिड़ंत का मामला सामने आया है। घटना में दो वाहन चालक गंभीर हैं। साथ ही 10 यात्री भी घायल हुए हैं।;
बड़वानी। नेशनल हाईवे पर दो यात्री बसों में भिड़ंत का मामला सामने आया है। घटना में दो बाहन चालक गंभीर हैं। साथ ही 10 यात्री भी घायल हुए हैं। घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जुलवानिया व सेंधवा अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसा नेशनल हाईवे क्रमांक 3 पर बालसमुद स्थिति चेक पोस्ट पर होना बताया जा रहा है।
मौके पर पुलिस चौकी ओझर और बालसमद के चौकी प्रभारी पहुंच चुके हैं। जिन दो बसों की भिड़ंत हुई है, उनमें से वाहन क्रमांक एमपी 10 क्यू 0419 खरगोन से धूलिया की ओर जा रही थी। वहीं एमपी 09 एफ 0046 मुंबई से इंदौर की ओर जा रही थी। दोनों की आमने सामने की भिड़ंत हुई है।