दो सगी बहनें पहुंची पुलिस स्टेशन, कहा - पुलिस अंकल "आप पापा को पकड़ लो "

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाली दो छोटी बच्चियों के साथ जिन्होंने अपने पिता से परेशान होकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। इतना ही नहीं बल्कि यह भी कहा कि पुलिस अंकल " आप उन्हें पकड़ लो ";

Update: 2023-05-25 04:09 GMT

ग्वालियर : पैरेंट्स अक्सर अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करते लेकिन इसके बावजूद भी कभी कभी कुछ ऐसी गलती उनसे हो जाती है। जिसका सबसे ज्यादा असर बच्चो पर पड़ता है। ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाली दो छोटी बच्चियों के साथ जिन्होंने अपने पिता से परेशान होकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। इतना ही नहीं बल्कि यह भी कहा कि पुलिस अंकल " आप उन्हें पकड़ लो "

बच्चियों ने कहा आप उन्हें जेल में डाल दीजिए

यह पूरा मामला एमपी के ग्वालियर जिले स्थित भितरवार थाने का है। थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी उस वक्त हैरान रह गए, जब दो सगी बहनें अपनी शिकायत लेकर पहुंचीं। जिसके बाद थान प्रभारी ने उन्हें आराम से बैठकर उनकी शिकायत सुनी। जिसमे बच्चियों ने कहा कि पुलिस अंकल, पापा ने मम्मा को बहुत मारा। आप उन्हें पकड़ लो। दोनों ने कहा कि पापा हमेशा मम्मी की पिटाई करते हैं। उन्हें जेल में डाल दीजिए।

बच्चों ने अपने पैरेंट्स के खिलाफ की शिकायत

जिसके बाद थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने दोनों बच्चियों की शिकायत सुनी और उनको लेकर वह घर गए। घर में बच्चियों के माता-पिता को आमने-सामने बिठाया। इसके बाद दोनों से बात की । पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को समझाइश दी। साथ ही कहा कि अब कभी झगड़ा मत करना। झगड़े का बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता है। जिसके बाद दोनों पति पत्नी ने उनकी बात में हामी भारी जिसके बाद वह वह से चले गए। गौरतलब है कि एमपी में पूर्व में भी ऐसे मामले आ चुके हैं, जिसमें थाने पहुंचकर बच्चों ने अपने पैरेंट्स की शिकायत की है।

Tags:    

Similar News