Seoni Bike Thieves : 18 बाइकों के साथ दो चोर गिरफ्तार, दूसरे जिले में बेचते थे चोरी का माल
मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फिर बड़ा हाथ मारा है। पुलिस ने दो आरोपियों के पास से 18 चोरी की गई बाइकें बरामद की हैं।;
सिवनी। मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फिर बड़ा हाथ मारा है। पुलिस ने दो आरोपियों के पास से 18 चोरी की गई बाइकें बरामद की हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई अनुभाग स्तर पर कान्हीवाडा व केवलारी की संयुक्त टीम का गठन कर की है। इसमें चार बाइक जिले के ग्राम निवारी नैनपुर से और बाकी 13 बाईक बालाघाट के ग्राम नदी टोला बुदबुदा से जब्त की गई। एक बाइक आरोपी के पास के दबिश देने के वक्त ही जब्त कर ली गई थी।
दूसरे जिले में थी 13 बाइक
जानकारी के मुताबिक 27 सितंबर को गाराम भ्रमण के दौरान मुखबिर ने बताया कि जिले के ग्राम बाम्हनवाडा से छुई के बीच एक व्यक्ति बिना नम्बर की मोटरसाईकिल हीरो कंपनी की स्पलेण्डर प्लस ब्रिकी करने इरादे से घूम रहा है। सूचना मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी द्वारा थाना प्रभारी कान्हीवाडा को कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया। इसपर तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर जाकर दबिश दी गई। मौके पर एक व्यक्ति बिना नंबर की बाइक पर बैठा दिखा। जो पुलिस को देखकर मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा। इस आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर चोरी की बाइक होना बताया साथ ही चार बाइक घर में भी होने की जानकारी मिली। साथ ही 13 अन्य बाइकें अपने साथी के घर रखा होने की भी जानकारी दी गई। मामले की जानकारी पुनः वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिनके निर्देश अनुसार अनुभाग स्तर पर कान्हीवाडा व केवलारी की संयुक्त टीम का गठन कर कार्रवाई को आगे बढ़ाया। अब जाकर आरोपी के बताये अनुसार 04 नग मोटरसायकिल ग्राम निवारी नैनपुर से तथा 13 नग मोटरसायकिल आरोपी के साथी के घर ग्राम नदी टोला बुदबुदा थाना वारासिवनी जिला बालाघाट से जब्त की गई। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।