मध्यप्रदेश के आतंकी मामले में फरार दो वांटेड आतंकी गिरफ्तार, एक फरार
मध्यप्रदेश के एक आतंकी मामले में फरार चल रहे दो संदिग्ध आतंकियों को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही एक संदिग्ध आतंकी फरार हो गया। पुणे पुलिस ने इमरान खान और मोहम्मद यूनुस साकी संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।;
Terrorists Arrested : मध्यप्रदेश के एक आतंकी मामले में फरार चल रहे दो संदिग्ध आतंकियों को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही एक संदिग्ध आतंकी फरार हो गया। पुणे पुलिस ने इमरान खान और मोहम्मद यूनुस साकी संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आतंकियों पर 5-5 लाख रूपए का इनाम था। वही पुणे पुलिस की कार्रवाई में एक आतंकी भागने में कामयाब रहा।
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस ने पेट्रोलिग के दौरान दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दोंनों को पुलिस ने बाइक चोरी करते पकड़ा था। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्हें शक हुआ, इसके बाद दोनों के घर की तलाशी ली गई जिसमें पुलिस ने एक लाइव राउंड, 4 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप जब्त किया है। पुलिस इन आतंकियों की मध्यप्रदेश के एक आतंकी मामले में तलाश कर रही थी।
दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इसकी जानकारी एटीएस और एनआइए को दी। इसके बाद पता चला की दोनों संदिग्ध आतंकी वांटेड है। फिलहाल पुलिस दोनों आतंकियों से पूछताछ कर रही है। दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वही फरात संदिग्ध आतंकी की पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार हुए दोनों संदिग्ध आतंकियों को अब एनआईए को सौंपा जा सकता है।