ujjain news; निर्माणाधीन मकान में बांस-बल्ली से बना मचान टूटा, तीसरी मंजिल से गिरे दो मजदूर, इलाज के दौरान मौत

मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मकान निर्माण काम के दौरान अचानक से बल्ली टूटने की वजह से तीसरी मंजिल से दो मजदूरों की गिरने की वजह से मौत हो गई।;

Update: 2023-11-27 12:50 GMT

उज्जैन ;मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मकान निर्माण काम के दौरान अचानक से बल्ली टूटने की वजह से तीसरी मंजिल से दो मजदूरों की गिरने की वजह से मौत हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद मजदूरों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन सिर और शरीर में गंभीर चोंट आने की वजह से एक की मौके पर मौत हो गई, तो वही दूसरे ने इलाज के लिए दाम तोड़ दिया। बता दें कि ये हादसा उज्जैन के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलोटीपूरा में शनिवार दोपहर की बताई जा रही है।

मचान टूटने की वजह से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार जानसापुरा स्थित चारे की गंजी निवासी अजहर उर्फ अज्जू पिता कल्लू और नासिर पिता इस्माइल खान निवासी जानसापुरा छोटी मस्जिद के पास शनिवार को बिलोटीपुरा में शकील नामक व्यक्ति के घर में ठेकेदार असलम के अंडर काम कर रहे थे।अचानक मचान टूट जाने से दोनों तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरे, जहां एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 22 वर्षीय मृतक अज़हर की 3 साल पहले ही शादी हुई है।उसका दो साल का बेटा और एक माह की बेटी है। जिसके बाद अस्पताल स्टॉफ ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे दिया ।

Tags:    

Similar News