Ujjain Crime News : शराबी पति ने की पत्नी और 2 बच्चों की हत्या , फिर खुद भी कर ली आत्महत्या

जब किसी पिता के द्वारा ही बेटा बेटी सहित पत्नी की हत्या की जाए तो यह मामला रिश्तों को शर्मसार करता है । ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन से सामने आया है । जहां एक व्यक्ति के द्वारा पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी गई है । इसके बाद आरोपी ने भी आत्महत्या कर ली है ।;

Update: 2023-08-20 07:14 GMT

उज्जैन । मध्य प्रदेश में लगातार हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं । जो कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं ।  लेकिन जब किसी पिता के द्वारा ही बेटा बेटी सहित पत्नी की हत्या की जाए तो यह मामला रिश्तों को शर्मसार करता है । ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन से सामने आया है । जहां एक व्यक्ति के द्वारा पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी गई है ।  इसके बाद आरोपी ने भी आत्महत्या कर ली है । 

क्या है पूरी घटना 

प्राप्त सूचना के अनुसार आरोपी शराब पीकर घर पहुंचा था ।  जिस कारण उसका उसकी पत्नी के साथ विवाद हुआ और इसी विवाद के कारण उसने अपनी पत्नी और दो बच्चों बेटा और बेटी की हत्या कर दी । जिसके बाद वह इस सदमे को जेल नहीं सका और उसने आत्महत्या कर ली ।

बताया जा रहा है कि आरोपी के चार बच्चे हैं ।  जिनमें से 2 बच्चों ने अपनी जान भागकर बचाई है । आप को बता दे कि  यह घटना उज्जैन के बड़नगर के बालोद  की है ।  जहां देर शाम आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया और आज रविवार सुबह जैसे ही इस घटना का पता पुलिस को चला तो वह मौके पर पहुंची है और जांच शुरू कर दी गई है  ।  

इस मामले मे पुलिस का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है । जिसके बाद ही कुछ आधिकारिक बयान दिया जा सकता है । फिलहाल शवों को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है । 

Tags:    

Similar News