Uma Bharti : उमा भारती ने सुरजेवाला को धो डाला, कहा अपना घर संभालिए...

भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता और प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री ने एमपी कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला को धौ डाला। उमा भारती ने ट्वीटर पर सुरजेवाला को अपना घर संभालने और उनके मामले में दखन नहीं देने की सलाह दे डाली। सुरजेवाला ने उमा भारती को जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बलाए जाने को लेकर एक टिप्पणी की थी।;

Update: 2023-09-05 08:28 GMT

Uma Bharti : भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता और प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री ने एमपी कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला को धौ डाला। उमा भारती ने ट्वीटर पर सुरजेवाला को अपना घर संभालने और उनके मामले में दखन नहीं देने की सलाह दे डाली। सुरजेवाला ने उमा भारती को जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बलाए जाने को लेकर एक टिप्पणी की थी।

दरसअल, बीजेपी पूरे प्रदेश भर में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है और इस जन आशीर्वाद यात्रा में बीजेपी ने उमा भारती को आमंत्रण नहीं भेजा था। इसी को लेकर सुरजेवाला ने टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अपमान कर रही है। इसी बात को लेकर उमा भारती ने सुरजेवाला को अपना घर संभालने की नसीहत देते हुए कहा कि आप मेरे एवं मेरी पार्टी के बीच में मत आइए, अपना घर संभाले...

आपाके बता दें कि बीते सोमवार को उमा भारती ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि “मुझे जन आशीर्वाद यात्रा के प्रारंभ में निमंत्रण नहीं मिला यह सच्चाई है कि ऐसा मैंने कहा है लेकिन निमंत्रण मिलने या ना मिलने से मैं कम ज्यादा नहीं हो जाती। हां अब यदि मुझे निमंत्रण दिया गया तो मैं कही नहीं जाऊंगी। ना प्रारंभ में ना 25 सितंबर के समापन समारोह में।

उमा ने सुरजेवाला को धो डाला

सुरजेवाला को उमा भारती का दर्द देखते नहीं बना और कहा की भाजपा को अपने नेताओं का अपमान करने की आदत बन गई है। बीजेपी हमेशा पुराने लोगों को दरकिनार करती आई है। लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं को रिटायर कर दिया। वही उमा भारती को सुरजेवाला की हमदर्दी रास नहीं आई और एक ट्वीट करते हुए कहा कि “रणदीप सिंह सुरजेवाला जी, आप मेरे एवं मेरी पार्टी के बीच में मत आइए, अपना घर संभालिए।”


Full View


Tags:    

Similar News