सोमेश्वर महादेव का ताला न खुलने तक अन्न ग्रहण नहीं करेंगी उमा, मंदिर के बाहर अभिषेक कर की घोषणा
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार रायसेन के किले में बने सोमेश्वर महादेव के मंदिर पहुंची और ताला न खुलने पर मंदिर के बाहर से ही पांच पंडितों ने अभिषेक कराया। उमा ने इस अवसर पर घोषणा की कि जब तक सोमश्वर महादेव मंदिर का ताला नहीं खुलता तब तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगी। बाद में आईएनएच से बातचीत में उन्होंने फलाहार लेने की बात जरूर कही।;
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार रायसेन के किले में बने सोमेश्वर महादेव के मंदिर पहुंची और ताला न खुलने पर मंदिर के बाहर से ही पांच पंडितों ने अभिषेक कराया। उमा ने इस अवसर पर घोषणा की कि जब तक सोमश्वर महादेव मंदिर का ताला नहीं खुलता तब तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगी। बाद में आईएनएच से बातचीत में उन्होंने फलाहार लेने की बात जरूर कही। किले के पास काफी पुलिसबल तैनात किया गया है। कलेक्टर, एसपी, डीआईजी समेत बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे। मंदिर के गेट पर दो ताले लगे हैं।
यह भी बोलीं उमा भारती
उमा भारती ने कहा कि हम ताला खुलवाना चाहते हैं, तोड़ना नहीं। अयोध्या आंदोलन में ताला खुलवाने का नारा था। आगे बढ़ो, जोर से बोलो और राम जन्मभूमि का ताला खोलो। उन्होंने कहा कि सोमेश्वर महादेव मंदिर में लगा ताला तो बहुत छोटा है, मेरे घूंसे से भी टूट जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक ताला नहीं खुलेगा, अन्न त्याग रही हूं।