Umaria News : सांदिग्ध परिस्थिति में मिला बाघ का शव , जांच में जुटे बांधवगढ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारी
उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ नेशनल पार्क में बने टाइगर रिजर्व में फिर एक बाघ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पार्क प्रबंधन मामले में गोलमोल जवाब दे रहा है। इसके बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारी बाघ की मौत पर जांच में जुटे हैं । इस मामले में आसपास के गांव वालों का कहना है कि उनको दो नर बाघों की लड़ने की आवाज ही सुनाई दी थी ।;
उमरियाः उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ नेशनल पार्क में बने टाइगर रिजर्व में फिर एक बाघ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पार्क प्रबंधन मामले में गोलमोल जवाब दे रहा है। इसके बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारी बाघ की मौत पर जांच में जुटे हैं ।
इस मामले में आसपास के गांव वालों का कहना है कि उनको दो नर बाघों की लड़ने की आवाज ही सुनाई दी थी । बाघ की मौत की खबर सुनते ही मौके पर जांच टीम पहुंच गई है । जो पोस्टमार्टम करने के बाद बाघ का अंतिम संस्कार करने वाली है ।
बाघ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई
दरअसल बांधवगढ़ नेशनल पार्क के जमालपुर परिक्षेत्र के पटेहरा बीट में एक बाघ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है । जिसका कारण अभी तक पता नहीं लगा है । लेकिन गांव वालों का बाघ की मौत पर कहना है कि उनके द्वारा दो नर बाघों के लड़ने की आवाज सुनी गई थी । जैसे ही बाघ की मौत का पता वन विभाग को लगा तो उन्होंने मौके पर ही जांच टीम को भेज दिया और अब जांच करने आई टीम बाघ के शव का पोस्टमार्टम कर उसके बाद अंतिम संस्कार करेगी ।