Shivraj's sensitivity towards his nephew : 'मामा' ने 'भांजे' की सुनी गुहार, पिता को भेजा निजी अस्पताल

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फिर अपने भांजे के लिए संवेदनशीलता दिखाई है। बीती रात चुनाव प्रचार के दौरान भंजे ने मामा को एक लेटर दिया था, जो अपने पिता का इलाज कराने से संबंधित था।;

Update: 2023-10-12 07:18 GMT

भोपाल। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फिर अपने भांजे के लिए संवेदनशीलता दिखाई है। बीती रात चुनाव प्रचार के दौरान भंजे ने मामा को एक लेटर दिया था, जो अपने पिता का इलाज कराने से संबंधित था। मासूम ने अपने पिता का इलाज कराने की गुहार लगाई थी। इसपर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत निर्देश दे दिए थे। अगले ही दिन, आज सुबह मासूम के पिता को इलाज के लिए चिरायु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

दरअसल बीती रात को पुराने शहर में चुनाव प्रचार के दौरान मिस्बाह नाम के मासूम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र दिया था। जिसमें उसने अपने पिता का इलाज कराए जाने के लिए मामा के आगे गुहार लगाई थी। पत्र में लिखा था, शिवराज मामा! निवेदन है कि, मेरे अब्बा 4 महीने से बीमार हैं वो चल नहीं पा रहे हैं उनके पांव काम नहीं कर रहे हैं। इस पत्र को पढ़ते ही शिवराज मामा ने पुरंत इलाज कराए जाने के निर्देश दिए थे। जिसके कारण आज सुबह मासूम मिस्बाह के पिता के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मासूम के पिता को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनके पैरों का इलाज संभव हो सकेगा।

Tags:    

Similar News