टायर फटने पर पलटी कार, अनियंत्रित होने के बाद लगी आग, ग्रामीणों ने की मदद

टायर फटने से कार पलटी, हादसे के समय कार में चार लोग मौजूद थे। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-11-30 10:08 GMT

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में कार का टायर फटने के कारण हादसा हो गया। टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर कार पलट गई और उसमें आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार में चार लोग मौजूद थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

मामला धार जिले के कानवन थाना क्षेत्र के ग्राम गाजनोद के पास का है, जहां पर अनियंत्रित होकर कार पलट गई। इसके बाद कार में आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार का टायर फट जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई और कार में आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार में चार लोग मौजूद थे, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर कानवन पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश कर रही है।

Tags:    

Similar News