mp politics : केंद्रीय मंत्री अमित शाह एक बार फिर होंगे भोपाल दौरे पर, बनाई जायेगी चुनावी रणनीतियां
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर मध्य प्रदेश दौर पर रहेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा आयोजित होने वाली बैठक में अमित शाह शामिल होंगे जहां पार्टी की चुनावी रूपरेखा उनके नेतृत्व में तैयार की जायेगी। पार्टी की ओर से आयोजित बैठक में प्रदेश भाजपा के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे।;
भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री (union minister) अमित शाह (amit saha) एक बार फिर मध्य प्रदेश (madhya pradesh) दौर (visit) पर रहेंगे। विधानसभा चुनाव (election) को लेकर भाजपा द्वारा आयोजित होने वाली बैठक में अमित शाह शामिल होंगे जहां पार्टी की चुनावी रूपरेखा उनके नेतृत्व में तैयार की जायेगी। पार्टी की ओर से आयोजित बैठक में प्रदेश भाजपा के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह भोपाल 30 जुलाई को भोपाल दौरे पर रहेंगे। भाजपा की ओर से यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। भाजपा सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनावों की रणनीतियोंं को लेकर यह अंतिम और बहुत जरूरी बैठक मानी जा रही है। जिसमें अमित शाह पार्टी के नेताओं से सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे।
सक्रिय है भाजपा कांग्रेस
मध्यप्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी बूथों पर पार्टी की ओर से चलाये जा रहे अभियान को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है। चुनावों को देखते पार्टी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसके लिए शीर्ष नेतृत्व द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से लगातार फीडबैक भी लिया जा रहा है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने के लिए अपने शीर्ष नेताओं के दौरे को लेकर बेहद सकारात्मकता से कार्यक्रमों के आयोजनों को लेकर सक्रिय हो रही हैं। अमितशाह इससे पहले 11 जुलाई को भोपाल दौरे पर आये थे। जहां वह भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होकर पार्टी नेताओं से चर्चा करते हुए योजनाओं पर बात की थी। वहीं प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे से कांग्रेस भी उत्साह से भरी नजर आ रही है।