MP NEWS; BJP प्रत्याशियों का अनोखा अंदाज, किसी ने बैलगाड़ी तो कोई गधे पर सवार होकर दाखिल करने पहुंचा नामांकन

इसी कड़ी में अब भाजपा से बागी होकर बुरहानपुर से निर्दलीय प्रत्याशी बने प्रियांक सिंह ठाकुर नामांकन भरने गधे पर सवार होकर पहुंचे। उनके इस अनोखे अंदाज की तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।;

Update: 2023-10-26 09:05 GMT

बुरहानपुर: मध्यप्रदेश में चुनाव परवान चढ़ने लगा है। समय कम होने के चलते लगातार उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में जहां कांग्रेस के उम्मीदवार सभ्य तरीके से नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे, तो वही बीजेपी नेताओं का अलग अंदाज देखने को मिला। बता दें कि बीजेपी से नरेला के उम्मीदवार विश्वास सारंग स्कूटी में सवार होकर फॉर्म भरने के लिए पहुंचे, तो वही रामेश्वर शर्मा पगड़ी पहनकर नाम दर्ज करवाया। तो वही इसी कड़ी में अब भाजपा से बागी होकर बुरहानपुर से निर्दलीय प्रत्याशी बने प्रियांक सिंह ठाकुर नामांकन भरने गधे पर सवार होकर पहुंचे। उनके इस अनोखे अंदाज की तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।

परिवारवाद के लगाए गंभीर आरोप

इस दौरान प्रियांक सिंह ठाकुर ने राजनीतिक दलों पर परिवारवाद का आरोप लगाया है। कहा कि गिने चुने परिवार के लोग ही राजनीति में लोगों को गधा बना रहे हैं। प्रियांक सिंह ने कहा अब जनता गधा नही बनेंगी इसीलिए गधे पर बैठकर नामांकन फार्म जमा करने आया हूं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं। लोग नेताओं के इस अंदाज पर चुटकी भी ले रहे हैं।

लोकेंद्र मेहता बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचे

इसके साथ ही नागदा खाचरोद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी बने लोकेंद्र मेहता अपने समर्थकों के साथ बैलगाड़ी में सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थकों का जनसैलाब था। वहीं, जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत भी किया। नामांकन दर्ज करने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी लोकेंद्र ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं विधायक बना तो क्षेत्र में हर घर में रोजगार दिलवाउंगा। एक साल में राम देव लोक और देवनारायण लोक का निर्माण कर रोजगार के अवसर पैदा करुंगा।

मैंने पार्टी को 25 साल दिया

इसके साथ ही भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने निकले लोकेंद्र ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने मेरे साथ अत्यचार, अन्याय और छलावा किया है। जिन लाडली बहनों को क्षेत्र में मैंने राशि दिलवाई सब मेरे साथ हैं। मैंने पार्टी को 25 साल दिया लेकिन पार्टी ने मेरे साथ सिर्फ छलावा किया और ऐसे शख्स को टिकट दे दिया जिसे कोई जानता नहीं।

Tags:    

Similar News