jabalpur crime news; अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

ऐसा ही एक और भीषण सड़क हादसे की खबर जबलपुर से सामने आ रही है। जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, तो वही अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।;

Update: 2023-11-07 08:09 GMT

जबलपुर ; मध्यप्रदेश में तेज रफ़्तार का कहर आय दिन देखने को मिल रहा है। जिसको रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा तरह तरह के अभियान चलाए जा रहे है। लेकिन इसके बाद भी हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है। ऐसा ही एक और भीषण सड़क हादसे की खबर जबलपुर से सामने आ रही है। जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, तो वही अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

नाराज ग्रामीण ने थाने में किया हंगामा

बता दें कि ये भीषण सड़क हादसा पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम मेढ़ी के पास की है। जहां एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मरते हुए मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने की वजह से बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिनमे से एक युवक के सिर व हाथ पैर में गंभीर चोटें आई। तो वही अन्य युवक ने मौके पर ही दाम तोड़ दिया। घटना की जानकारी लगते ही स्वजन व ग्रामीण थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करवाया और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।

पुलिस ने दी घटना की जानकारी

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में ग्राम भरौदा निवासी रामिलन अहिरवार का बेटा साहिल अहिरवार (20) दोस्त ग्राम मेढ़ी निवासी सत्यम चौधरी (23) के साथ अपने गांव से मेढ़ी जा रहा था। दोनों बाइक पर सवार थे। वे मेढ़ी से थोड़ा आगे पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के साथ ही सत्यम और साहिल सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना में साहिल को सिर व हाथ पैर में गंभीर चोटें आई।

Tags:    

Similar News