विधायक विजय मिश्रा को लेकर यूपी पुलिस रवाना, बेटी ने कहा- 'गाड़ी नहीं पलटनी चाहिए'
‘ब्राह्मण हूं, एनकाउंटर हो जाएगा’ कहने वाले विधायक विजय मिश्रा को लेकर उत्तर प्रदेश की भदोई पुलिस विधायक यूपी के लिए रवाना हो चुकी है। पढ़िए पूरी खबर-;
आगर मालवा। उत्तरप्रदेश के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा को कल उज्जैन और आगर के बीच कोतवाली पुलिस द्वारा राउंडअप करने के बाद आज यूपी पुलिस को सौंप दिया गया है। उत्तर प्रदेश की भदोई पुलिस विधायक मिश्रा को लेकर यूपी के लिए रवाना हो चुकी है।
मैं ब्राह्मण हूँ मुझे परेशान किया जा रहा है मेरा एनकाउंटर हो सकता है कहने वाले उत्तरप्रदेश कर विधायक विजय मिश्रा को तनोड़िया चौकी पर रोकने के बाद मध्यप्रदेश से लगाकर उत्तरप्रदेश तक कि राजनीति में हलचल मच गई। जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में विधायक समर्थक तनोड़िया पहुंचे। विधायक के भाई और भतीजों ने एनकाउंटर की शंका भी जाहिर की और कहा कि हमें यूपी की पुलिस पर भरोसा नहीं है एमपी की पुलिस बहुत अच्छी है।
उत्तरप्रदेश के भदोई जिले से पुलिस आगर पहुंची और तनोड़िया पुलिस चौकी पर जरूरी कार्यवाही सम्पन्न करने के बाद एमपी पुलिस विधायक को जिला अस्पताल लाई। यहां स्वास्थ परीक्षण के बाद न्यायाधीश निवास पर ले जाया गया।
न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अमित नागयच के समक्ष पेश करने के बाद यूपी पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमांड पर यूपी ले जाने की अनुमति ली, जिसके बाद आगर पुलिस ने विधायक को यूपी पुलिस के सुपुर्द कर दिया, यूपी पुलिस विधायक को लेकर भदोई उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हुई।
विधायक विजय मिश्र ने पत्रकारों से चर्चा करते हुवे कहा कि यूपी में एक जाति और माफिया का राज चल रहा है, यूपी सरकार मोदी सरकार को बदनाम करने का काम कर रही है। उनकी हत्या करवाई जा सकती है, वहीं उनके भाई रामजी मिश्र ने योगी आदित्यनाथ के इशारे पर विजय मिश्र को फर्जी एनकाउंटर में मरने की आशंका जाहिर की।
बेटी ने कहा- 'गाड़ी नहीं पलटनी चाहिए'
विजय मिश्रा की बेटी रीमा मिश्रा ने कहा कि क्या वे यूपी पुलिस की कस्टडी में हैं? कैसे दोनों पुलिस ने कोआर्डिनेट किया है? अब मैं उनसे केवल यह कहना चाहती हूं कि मेरे पिता को सही सलामत कोर्ट तक लाया जाए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक पूरी प्रक्रिया को अपने अंडर में लें। विकास दुबे जैसा फेक एनकाउंटर मत कीजिये। रीमा ने कहा कि मेरी यूपी सरकार से भी एक ही अपील है कि अगर कोई अपराध करता है तो उसके लिए अदालत है। कृपया फेक एनकाउंटर मत कीजिये. इस बार कोई गाड़ी नहीं पलटनी चाहिए।